Hindalco कॉपर और एल्युमीनियम सेगमेंट में करेगी ₹45000 करोड़ का निवेश, अपने आप में बनी मिनी ग्रुप: कुमार मंगलम बिड़ला – kumar mangalam birla announced rs 45000 crore investment plan for hindalco for copper and aluminium segments
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को (Hindalco) कॉपर और एल्युमीनियम सेगमेंट में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह घोषणा समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने की है। उद्योगपति ने यह भी बताया कि हिंडाल्को 10 देशों में 52 प्लांट्स के साथ अपने आप में एक “मिनी समूह” बन गई है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की नई ब्रांड आइडेंटिटी के लॉन्च पर अपने मुख्य भाषण में बिड़ला ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को अपस्ट्रीम और नेक्स्ट-जेन हाई प्रिसीशन इंजीनियर्ड प्रोडक्ट देने के लिए एल्युमीनियम, कॉपर और स्पेशियलिटी एल्युमीना कारोबारों में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।”बिड़ला ने इस बात पर रोशनी डाली कि कंपनी एल्युमीनियम, कॉपर और स्पेशियलिटी एल्युमीना में ग्लोबल लीडर है। उन्होंने कहा, “हमारा प्राइमरी एल्युमीनियम प्रोडक्शन रेनुकूट में मामूली 20,000 टन से बढ़कर आज 13 लाख टन हो गया है, जिससे हम भारत के सबसे बड़े फुली इंटीग्रेटेड प्रोड्यूसर बन गए हैं।” आगे कहा, “…हम रिफाइंड कॉपर प्रोडक्शन के 10 लाख टन को पार करने की राह पर हैं।”सॉल्यूशन प्रोवाइडर और को-क्रिएटर के रूप में खुद को कर रही स्थापितइसके अलावा, बिड़ला ने कहा कि कंपनी ईवी मोबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और सेमीकंडक्टर जैसे नए क्षेत्रों में समाधान प्रदान करने के लिए अगले स्तर पर जा रही है। बिड़ला के मुताबिक, “… अब हम समाधान को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं- ईवी मोबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज, सेमीकंडक्टर और हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में। हम खुद को सॉल्यूशन प्रोवाइडर और को-क्रिएटर के रूप में स्थापित कर रहे हैं, जो ग्राहकों के साथ मिलकर भविष्य को आगे बढ़ाएंगे।”SEBI ईसॉप के नियमों में कर सकता है बदलाव, आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों को होगा फायदाबिड़ला ने यह भी कहा, “हमारा बैटरी फॉइल प्लांट और चाकन में फैब्रिकेशन प्लांट ट्रेडिशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के लिए हाई-परफॉरमेंस, सस्टेनेबल विकल्प प्रदान करने के लिए तैयार हैं, विशेष रूप से ईवी इंडस्ट्री के लिए। हम ईवी के लिए भारत की पहली कॉपर फॉइल फैसिलिटी भी स्थापित कर रहे हैं।”