Aamir Khan: कैसे शुरू हुई आमिर खान और गौरी स्प्रैट की लव स्टोरी? इंटरव्यू में खुद बताया पहली मुलाकात का किस्सा – aamir khan girlfriend gauri spratt reveals how she fell in love with the actor
Aamir Khan: बॉलीवुड के फेसस एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में 14 मार्च को एक्टर ने अपना 60वां बर्थडे मनाया। वहीं एक्टर ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से लोगों को मिलवाया, जिसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई। आमिर खान ने अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में पहली बार गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया तो दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने बताया कि उन्हें आमिर से प्यार उनकी फिल्मों की वजह से नहीं हुआ। गौरी बॉलीवुड की ज्यादा फिल्में नहीं देखतीं और वह आमिर की सिर्फ दो ही फिल्में देखी हैं।25 साल से जानते हैं एक-दूसरे कोसंबंधित खबरेंआमिर ने बताया कि, “दोनों 25 साल पहले मिले थे लेकिन फिर उनका कॉन्टेक्ट खत्म हो गया। दो साल पहले दोबारा मिलने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।” आमिर ने कहा कि, “उन्हें ऐसा साथी चाहिए था, जिसके साथ वे सुकून महसूस कर सकें और गौरी ने उन्हें वही शांति दी।” गौरी ने बताया कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या चाहिए और आमिर को क्यों पसंद है। गौरी ने कहा, “मुझे ऐसा साथी चाहिए था जो विनम्र हो, दयालु हो और सबकी फिक्र करने वाला हो।” इस पर आमिर मजाक में बोले, “और इतना सब होने के बाद, तुम्हें मैं मिल गया?”आमिर की सिर्फ दो फिल्में देखी है गौरीगौरी से जब पुछा गया कि उनको आमिर की कौन सी फिल्में ज्यादा पसंद है? इस पर उन्होंने साफ कहा कि वह ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं देखी हैं। आमिर ने बताया कि “गौरी बैंगलोर में पली-बढ़ी हैं और अलग तरह की फिल्मों और आर्ट्स में उनकी रुचि रही है। इसलिए उन्होंने हिंदी फिल्में कम देखी हैं, यहां तक गोरी ने आमिर की सिर्फ “दिल चाहता है” और “लगान” देखी हैं, वो भी कई साल पहले।”‘सिर्फ एक पार्टनर के रूप में देखती हैं’आमिर और गौरी का मानना है कि फिल्मों से दूरी ने उनके रिश्ते को बेहतर बनाया है। आमिर ने कहा, “वह मुझे एक सुपरस्टार की तरह नहीं, बल्कि सिर्फ एक पार्टनर के रूप में देखती हैं।” आमिर खान चाहते हैं कि गौरी उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक बार जरूर देखें।The Diplomat Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़