ट्रेंडिंग
हाइड्रोपावर से रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बढ़ी यह सरकारी कंपनी, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन? - nhpc sol... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashi... 13 April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... अमेरिका में प्रवासियों पर ट्रंप प्रशासन ने की ये बड़ी कार्रवाई, लागू किया ये नया नियम - america immi... FY26 में बढ़ सकती हैं हायरिंग एक्टिविटीज, सबसे ज्यादा इन सेक्टर्स में हो सकती है भर्ती - hiring outl... अभी किस बैंकिंग स्टॉक पर लगाएं पैसा! - which banking stock should you invest now क्या दिल्ली पेट्रोल बाइक बंद हो जाएंगी! - will petrol diesel bikes scooters and cng autos be banned ... Dividend & Stock Split Alert: अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर करेंगे ट्रेड, चेक करें पूरी... SRH vs PBKS Highlights: एक NO बॉल ने पंजाब का किया काम तमाम, अभिषेक शर्मा ने ऐसे IPL 2025 में ऐसे रच... ट्रंप के ट्रॉमा से टेक कंपनियों को राहत - tech products like smartphones and computers will be exclu...

म्यूचुअल फंड्स के पास कितनी है कैश होल्डिंग, अब किन सेक्टर में लगा रहे पैसा? – mutual funds cash holdings strategy sector shift 2025

3

Mutual Funds Cash Holdings: देश के टॉप म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में मार्च 2025 के दौरान कैश होल्डिंग्स और इनवेस्टमेंट पैटर्न में बड़ा अंतर देखने को मिला। PPFAS म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा 21.9% कैश रखा, उसके बाद मोतीलाल ओसवाल (17.8%) और क्वांट म्यूचुअल फंड (10.3%) रहे। इसके उलट, मीराए एसेट (1.3%) और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (2.5%) में सबसे कम कैश होल्डिंग दर्ज हुई।मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में टॉप 20 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) की कुल इक्विटी वैल्यू में 7.5% की मासिक (MoM) और 23.5% की सालाना (YoY) बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगर टॉप 10 फंड्स में सबसे तेज ग्रोथ इन कंपनियों में दिखी: निप्पॉन इंडिया MF – 9.6% एक्सिस MF – 8.3% कोटक महिंद्रा MF – 8% DSP MF – 7.8% UTI MF – 7.5% म्यूचुअल फंड्स ने कहां लगाया सबसे ज्यादा पैसा?संबंधित खबरेंम्यूचुअल फंड्स ने मार्च में निफ्टी 50 के 52% शेयरों में खरीदी की। इसमें सबसे अधिक 18% खरीदारी जियो फाइनेंशियल में हुई। उसके बाद टाटा कंज्यूमर (12.8%), जोममैटो (10.2%) और बजाज फिनसर्व (7.5%) का नंबर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 के 53% शेयरों और स्मॉलकैप 100 के लगभग 73% शेयरों में भी फंड्स ने नेट खरीदी की। इससे जाहिर होता है कि निवेशक छोटे और मझोले स्टॉक्स में भरोसा जता रहे हैं।भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने FY25 में शानदार प्रदर्शन किया। कुल AUM ₹12.3 लाख करोड़ बढ़कर ₹65.7 लाख करोड़ तक पहुंच गया यानी 23% की सालाना बढ़त। SIP निवेश भी तेजी से बढ़ा। मार्च 2025 में ₹25,930 करोड़ का इनफ्लो हुआ। इसका मतलब है कि 34.5% की सालाना बढ़त। हालांकि मंथली बेसिस पर SIP में मामूली गिरावट (0.3%) रही।सेक्टर अलोकेशन में बड़े बदलावFY25 में म्यूचुअल फंड्स ने अपने सेक्टर आधारित पोर्टफोलियो में रणनीतिक बदलाव किए: डिफेंसिव सेक्टर्स (जैसे टेलीकॉम, हेल्थकेयर) का वेटेज 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 29.7% हो गया। खासतौर पर हेल्थकेयर सेक्टर 20bps की बढ़त के साथ 7.6% पर पहुंचा । वित्त वर्ष 2024 में यह 5वें स्थान पर था, जो अब चौथे पर आ गया है। टेक्नोलॉजी सेक्टर की हिस्सेदारी 20bps घटकर 8.5% रह गई, हालांकि इसका रैंकिंग स्टेबल रही। डोमेस्टिक साइक्लिकल्स (जैसे प्राइवेट बैंक, रिटेल, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट) का वेट बढ़कर 61.5% हो गया (30bps की बढ़त)। प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़ा उछाल 150bps की बढ़त के साथ 18.4% हिस्सेदारी तक पहुंचा। पब्लिक सेक्टर (PSU) के बैंकों की हिस्सेदारी 60bps की गिरावट के साथ 2.8% रह गई। वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल साइक्लिकल्स (खासकर ऑयल एंड गैस) में 70bps की गिरावट आई और वेट घटकर 8.7% रह गया। इसकी वजह रही ग्लोबल एनर्जी मार्केट में अनिश्चितता और क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ता रुझान।यह भी पढ़ें : Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹28 का डिविडेंड, 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट

Leave A Reply

Your email address will not be published.