ट्रेंडिंग
कोल इंडिया से लेकर LIC तक, इन सरकारी कंपनियों में फिर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी - government is pla... सोना ऑल टाइम हाई पहली बार ₹95 हजार के पार Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें गुरुवार 17 अप्रैल को कितना महंगा हुआ सोना - gold rate t... Market outlook : ट्रंप टैरिफ का सबसे बुरा दौर बीता, बाजार फिर से रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार -सुनील स... आरबीआई के नए नियमों से क्या ग्राहकों को Gold Loan लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा? - gold loan ... हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में रोका उत्पादन, शेयर 3% टूटा, जानिए वजह - hero m... Stock Market Holiday: कल से तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! BSE-NSE-NCDEX में नहीं होगी ट्रेडिंग - sto... वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव, ऐसे में दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए... आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है? ऐसें लगाएं पता, यहां करें शिकायत, ऐसे करें आधार को लॉक - aadhar is misu... प्रदेश के 10 जिलों में बारिश के आसार, दिन और रात का तापमान सामान्य से कम

रेपो रेट में कितनी कटौती करेगा RBI, क्या 8% से नीचे आ जाएगी आपके होम लोन की ब्याज दर? – rbi mpc expected repo rate cut home loan may go below 8 percent

8

RBI MPC: वित्त वर्ष 2025-26 में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग के नतीजे बुधवार (9 अप्रैल) को आएंगे। बाजार और अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो होम लोन की ब्याज दरें 8% से भी नीचे आ सकती हैं। अभी ज्यादातर बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां 8.10% से लेकर 8.75% तक की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रही हैं।RBI क्यों घटा सकता है रेपो रेट?आरबीआई रेपो रेट में कटौती तब करता है, जब महंगाई कम हो या विकास दर सुस्त पड़ रही हो। ये दोनों ही चीजें फिलहाल रेपो रेट घटाने के हक में हैं। यही वजह है कि अर्थशास्त्री और बाजार के जानकार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती तय मानकर चल रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि आरबीआई मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरत सकता है।संबंधित खबरेंरेपो रेट घटने से क्या फायदा होगा?जनवरी से अप्रैल के बीच कई सरकारी और निजी बैंकों ने अपने होम लोन पर ब्याज दरों में 5-25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है। आरबीआई के नियमों के तहत सभी फ्लोटिंग रेट लोन, जो 1 अक्टूबर 2019 के बाद लिए गए हैं, उन्हें बाहरी बेंचमार्क से जोड़ा जाना जरूरी है। ज्यादातर बैंकों के लिए ये बेंचमार्क रेपो रेट ही होता है। इसलिए जैसे ही रेपो रेट घटेगा, उसका असर होम लोन पर पड़ेगा। इससे अन्य कर्ज भी सस्ते हो सकते हैं।ब्याज दर पर क्या है एक्सपर्ट की राय?अगर 9 अप्रैल को RBI रेपो रेट में कटौती करता है, तो होम लोन और भी सस्ते हो सकते हैं। इसका फायदा नया होम लोन लेने वालों के साथ फ्लोटिंग रेट वाले ग्राहकों को भी मिलेगा।बेसिक होम लोन के को-फाउंडर और सीईओ अतुल मोंगा के मुताबिक, एमपीसी मीटिंग में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती संभव है। इससे होम लोन सस्ते होंगे और खासतौर पर मिड-रेज व लग्जरी सेगमेंट में हाउसिंग की मांग बढ़ेगी। फरवरी में खुदरा महंगाई घटकर 3.61% होने के चलते दरों में कटौती के अच्छे संकेत मिल रहे हैं।यह भी पढ़ें : RBI MPC: तीन साल के निचले स्तर पर आएगी ब्याज दर? आरबीआई दे सकता है बड़ा तोहफा

Leave A Reply

Your email address will not be published.