ट्रेंडिंग
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स दे रहे हैं भारी ऑफर! एक्सचेंज ऑफर से लेकर मेकिंग चार्... Gold Rate Today: क्या सोने में जरूरत से ज्यादा निवेश करना सही है? जानिए एक्सपर्ट का जवाब - gold rate... NPS: क्या आपने भी किया है ऐसा? तो बंद हो जाएगा NPS अकाउंट, सरकार ने बदले नियम - government has chang... RBI के रेट घटाने के बावजूद आपके होम लोन की EMI नहीं घटी है? तो अपनाएं यह रास्ता - home loan emi if y... Income Tax: महंगी घड़ी, कॉइन, पेंटिंग्स खरीदने पर अब लगेगा 1% TCS, जानिए क्या है इनकम टैक्स का यह नय... BluSmart ने फॉरेंसिंक ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को किया हायर, पता लगाएगी कहां जा रहा है फंड - blusm... Income Tax के इन 5 नियमों को समझ लीजिए, कम हो जाएगी आपकी टैक्स देनदारी - itr filing income tax rules... कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने घटाया FD पर इंटरेस्ट, चेक करें कितना कम किया ब्याज - kotak mahi... ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, OTP से होगा वेरिफिकेशन; जानिए EPFO 3.0 की हर एक डिटेल - epfo 3 expec... Income Tax Return: इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है? - income tax return wh...

सुकन्या समृद्धि योजना के इंटरेस्ट में हुआ बदलाव? अप्रैल-जून 2025 में कितना मिलेगा इंटरेस्ट? जानिये डिटेल्स – the sukanya samriddhi yojana ssy change interest or not april june 2025 interest rate on ssy

2

Sukanya Samridhi Yojana: अगर आपके घर में बेटी है और आप उसके भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतरीन ऑप्शन है। अच्छी खबर ये है कि सरकार ने अप्रैल से जून 2025 वाली तिमाही के लिए इस योजना की ब्याज दर 8.2% सालाना ही रखी है। ये अभी भी बाकी बचत योजनाओं के मुकाबले सबसे ज्यादा है।क्या है सुकन्या योजना?ये योजना बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए बनाई गई है। इसमें माता-पिता या पेरेंट्स अपनी बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैं और छोटी-छोटी रकम से बड़ी सेविंग कर सकते हैं। सरकार की तरफ से इस पर पूरा भरोसा और सुरक्षा मिलती है, क्योंकि ये योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत चलाई जा रही है।संबंधित खबरेंकितने पैसा जमा कर सकते हैं?इस खाते को आप सिर्फ 250 रुपये में खोल सकते हैं। हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। पैसा एक बार में या महीने-महीने में 50 रुपये के मल्टीपल में भी जमा कर सकते हैं, यानी जैसे आपकी सुविधा हो।क्या फायदा मिलेगा?इस योजना में जो ब्याज मिलता है, वो हर साल जोड़कर बढ़ता रहता है। यानी कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। उस पर कोई टैक्स नहीं लगता। खाते की मेच्योरिटी 21 साल बाद होती है और तब पूरी जमा रकम बिना किसी टैक्स के मिलती है।पढ़ाई के लिए बीच में निकाल सकते हैं पैसाअगर बेटी की उम्र 18 साल हो गई है या उसने 10वीं पास कर ली है, तो उसके पढ़ाई के खर्च के लिए आधा पैसा निकाला जा सकता है। ये पैसा एक बार में या फिर हर साल एक बार, 5 साल तक निकाला जा सकता है। आप इसमें से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं।खाते को पहले बंद कब किया जा सकता है?वैसे तो ये खाता 21 साल तक चलता है, लेकिन अगर बेटी की मौत हो जाए या कोई गंभीर बीमारी हो, या फिर अभिभावक की मृत्यु हो, तो 5 साल बाद खाता बंद किया जा सकता है।शादी के वक्त भी खाता बंद कर सकते हैंअगर बेटी की शादी 18 साल के बाद हो रही है, तो भी खाता बंद किया जा सकता है।Gold Rate: अगले साल अप्रैल में 1,23,000 रुपये होगा गोल्ड! क्या अभी है निवेश का मौका?

Leave A Reply

Your email address will not be published.