ट्रेंडिंग
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं या नहीं? ट्रंप प्रशासन कर रहा स्टडी - do... कहां तक जाएगा Gold का भाव! अगले हफ्ते इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन? कैसे बचा सकते हैं ज्यादा Income Tax! RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात - r... 'इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 25 लाखलोगों को रोजगार मिला' - central minister ashwini vaishnaw addressed... कंपनियों को 7 दिन के अंदर मिलेगा GST रजिस्ट्रेशन, रिस्की बिजनेस के लिए लगेगा ज्यादा वक्त - businesse... Trump Tariff के आतंक के साये में फार्मा स्टॉक्स Premanand Maharaj: 150 से अधिक पुरुषों से बनाए संबंध, अब क्या करूं? शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा... Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत - ...

इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करें: एलिजिबिलिटी चेक करने के साथ-साथ इन फैक्टर्स का भी रखें ख्याल

7

पहले के मुकाबले अब लोन लेना काफी आसान हो गया है. पहले फिजिकल डॉक्युमेंट जमा करने और वेरिफिकेशन में काफी वक्त लग जाता था, लेकिन अब डिजिटल लेंडिंग ऐप्स की वजह से कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन मिल सकता है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है और क्रेडिट स्कोर ज्यादा है, तो इंस्टेंट लोन अप्रूवल आसानी से मिल सकता है. आमतौर पर लेंडर्स आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और पुराने रिकॉर्ड को देखकर ही लोन ऑफर करते हैं. ऐसे लोन के लिए किसी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी देने की जरूरत नहीं होती.क्या होता है इंस्टेंट लोनइंस्टेंट लोन एक शॉर्ट टर्म लोन होता है, जिसे तुरंत जरूरत पड़ने पर लिया जा सकता है. ये पूरी तरह अनसिक्योर्ड होता है यानी इसके बदले कोई प्रॉपर्टी या गारंटी नहीं देनी होती. बैंक और NBFC जैसे फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस ऐसे लोन ऑफर करते हैं. कई बार लोन कुछ ही मिनटों में अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है और कभी-कभी इसमें कुछ घंटे या दिन भी लग सकते हैं.लोन लेने का प्रोसेस काफी आसान होता है. अगर आपकी इनकम ठीक है और क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको बस डॉक्युमेंट अपलोड करने होते हैं और EMI की पेमेंट सेट करनी होती है.मनीकंट्रोल ऐप से लें इंस्टेंट लोनमनीकंट्रोल की वेबसाइट और ऐप के जरिए आप 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ ₹50 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां लोन इंटरेस्ट रेट 10.5% प्रति साल से शुरू होता है. इस ऐप के जरिए आपको इसके लेंडिंग पार्टनर्स से लोन ऑफर मिलते हैं.इंस्टेंट लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए उसकी रेगुलर इनकम होनी चाहिए वह भारतीय नागरिक होना चाहिए उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है जरूरी डाक्यूमेंट्स  PAN कार्ड या Aadhar कार्ड जैसी ID प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID या बिजली बिल जैसे एड्रेस प्रूफ इनकम स्टेटमेंट जिससे आपकी पेमेंट कैपेसिटी पता चले कुछ ऐप्स पिछले 3 से 6 महीने तक के बैंक स्टेटमेंट भी मांगते हैं इंस्टेंट लोन के लिए कैसे करें अप्लाई सबसे पहले ये तय करें कि आपको कितना लोन चाहिए और फिर किसी ऐप या वेबसाइट पर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें. इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें और PAN व Aadhar जैसे डॉक्युमेंट अपलोड करें. लेंडर आपके डॉक्युमेंट्स और एप्लिकेशन को वेरिफाई करेगा. अप्रूवल के बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंइंटरेस्ट रेट और लोन टेन्योरहर लेंडर का इंटरेस्ट रेट अलग होता है. आमतौर पर ये 10.75% से 42% प्रति साल तक हो सकता है. रेट आपके क्रेडिट स्कोर, लोन अमाउंट और टेन्योर पर निर्भर करता है.इंस्टेंट लोन का टेन्योर भी अलग-अलग होता है, जो 6 महीने से लेकर 5 साल तक हो सकता है.क्या हैं इंस्टेंट लोन के फायदेपैसा जल्दी मिलता है, कुछ मामलों में कुछ ही घंटों में लोन ट्रांसफर हो जाता है. डॉक्युमेंटेशन कम होता है अनसिक्योर्ड होने की वजह से गारंटी नहीं देनी पड़ती इसका यूज आप ट्रैवल, मैरिज, इमरजेंसी, होम रिनोवेशन जैसे किसी भी काम में कर सकते हैं निष्कर्ष इंस्टेंट लोन में पैसा तो तुरंत मिल जाता है, लेकिन इसे लेने से पहले शर्तें अच्छी तरह पढ़ लें. हर चार्ज और फीस की डिटेल जरूर समझें. लोन तभी लें जब बहुत जरूरी हो, वरना ज्यादा उधारी से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है और आप डेट ट्रैप में फंस सकते हैं. साथ ही फर्जी लोन ऑफर्स और फ्रॉड से सावधान रहें.Moneycontrol जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.5% सालाना से शुरू होता है और प्रोसेसिंग फीस भी कम होती है. कोई हिडन चार्ज नहीं होता जिससे ये एक ट्रांसपेरेंट ऑप्शन बन जाता है.सारांशइंस्टेंट लोन बिना कोई चीज गिरवी रखे मुश्किल समय में तुरंत पैसा मुहैया कराने में मदद करते हैं. हालांकि, अप्लाई करने से पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट्स और शर्तों को चेक करना चाहिए.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.