ट्रेंडिंग
L2 Empuraan Row: मोहनलाल ने 'एम्पुरान' फिल्म विवाद पर मांगी माफी, गुजरात दंगों से जुड़े विवादित सीन ... Health Insurance: किन वजहों से रिजेक्ट होता है हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, क्या है बचने का तरीका? - why ... Kullu Landslide Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री घायल... अमेरिका ने रोकी फंडिंग तो अफगान शरणार्थियों पर कहर बनकर टूटा पाकिस्तान! 900,000 लोगों को निकालने की ... नोएडा में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लेम्बोर्गिनी ने कुचला, सामने आया वीडियो - lamborghin... UP Student Suicide: ₹800 बकाया फीस बाकी होने पर स्कूल ने नहीं दिया एडमिट कार्ड, परीक्षा छूटने से निर... CSK vs RR Live Score IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करने का फैसला - csk vs rr... Stock Market Holiday April 2025: अप्रैल में 11 दिन रहेंगे BSE और NSE, देखें पूरी लिस्ट - stock marke... DC vs SRH Live Score: दिल्ली की तूफानी शुरुआत, 4 ओवर में जड़ दिए 45 रन - dc vs srh live cricket scor... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड, UPI और टैक्स के नियम; आपकी जेब पर होगा सीधा असर - april 1 new ...

Laptop को भीषण गर्मियों में हीट से कैसे बचाएं? इन टिप्स से कूल रहेंगे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स – how to keep electronic devices gadgets including laptop and smartphone cool during heat waves

2

Electronic Devices Cool During Heat Waves: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के मुताबिक इस साल भीषण गर्मी पड़ने वाली है। अभी मार्च का महीना चल रहा है, लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को अभी से ही परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह गर्मी और अधिक सताएगी। 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। अभी मार्च में ये हाल है तो सोचिए मई और जून में क्या होगा। हीटवेव इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।गर्मियों में डेस्कटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं। कई घंटों तक लगातार इस्तेमाल करने पर स्थिति और खराब हो जाती है। ज्यादा गरम होने से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स धीमी हो सकती हैं। साथ ही बैटरी को खराब कर सकती हैं। कई बार तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस इतने गर्म हो जाते हैं कि इसे बंद करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको ऐसे कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बिना AC के भी कूल रख सकते हैं।ये है आसान तरीकासंबंधित खबरें- गर्मियों में यह सुनिश्चित करें कि आपका एयर कंडीशनिंग ठीक से काम करता रहे। सर्वर और अन्य उपकरणों के जीवनकाल को बढ़ाने के लिए आपको उन्हें AC कमरे में रखना चाहिए।- लैपटॉप या अन्य डिवाइसेस को गर्मियों में इस्तेमाल करते समय हवादार स्थान पर रखें। आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चारों ओर कम से कम 2 से 3 इंच की जगह होनी चाहिए। उपकरणों को एक-दूसरे के ऊपर सीधे रखने से बचें।- आपको सभी राउटर, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर वेंट की भी जांच करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे साफ हैं। इन्हें दीवार या दूसरी चीजों से सटाकर बिल्कुल भी नहीं रखें। इसके साथ ही प्रिंटर्स, कंप्यूटर, राउटर्स और दूसरे डिवाइसेस में वेंट दिए होते हैं। इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें। इससे हीट को बाहर निकाल सकेंगे।- इलेक्ट्रॉनिक्स को अत्यधिक इंसुलेटेड कमरे में स्टोर करें। हेलियॉन में प्रकाशित 2023 के स्टडी के अनुसार, जिस तरह इन्सुलेशन सर्दियों के दौरान घर के अंदर गर्म रखता है। उसी तरह थर्मल इन्सुलेशन गर्म मौसम के दौरान ओवरहीटिंग से लड़ सकता है।- इलेक्ट्रॉनिक्स को तेज धूप में रखना गर्मी से नुकसान हो सकता है। अपने उपरकरणों को पंखे या एयर कंडीशनर वाले रूम में रखे। एक्सपर्ट की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को हमेशा छांव वाले स्थान पर ही रखें। हीटवेव से बचाने के लिए डिवाइस को पंखे के नीचे भी रखा जा सकता है।- डिवाइस जल्दी गर्म हो जाते हैं। इससे इनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसलिए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को एक-दूसरे के ऊपर न रखें। इन्हें गर्म होने से बचाने के लिए कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। 26 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। 28, 29 और 30 मार्च को भी दिन में गर्मी तेज रहने की भविष्णवाणी की गई है। 30 और 31 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। लेकिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.