ट्रेंडिंग
Patanjali Foods पर जेफरीज ने दी खरीदी की राय, टारगेट में किया करीब 20% का इजाफा - jefferies gave a b... PM Modi On Lex Fridman Podcast: मैं कभी अकेलापन महसूस नहीं करता, ‘वन प्लस वन’ सिद्धांत में है विश्वा... Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत शुरुआत के संकेत, अमेरिकी और एशियाई बाजारों ... Gold Rate Today: सोमवार 17 मार्च को सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold rate today... Kiwi for Diabetes: शुगर के मरीजों के लिए अमृत है कीवी, डेंगू और मलेरिया भी जड़ से होगा खत्म, ऐसे करे... Hathras : 20 साल से छात्राओं के साथ गलत काम कर रहा था प्रोफेसर, नंबर बढ़ाने का झांसा देकर बनाए अश्ली... Business Idea: झाड़ू का बिजनेस कर देगा कमाल, सिर्फ 15000 रुपये में करें शुरू, हर महीने होगी अंधाधुंध... PM Modi Podcast: 'पाकिस्तान ने शांति का जवाब विश्वासघात से दिया'; लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोल... 16 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका सोमवार का दिन, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal toda...

Adani Green Energy से लेकर KPI Green Energy तक, बीते सप्ताह कैसी रही रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स की चाल – adani green energy to kpi green energy know how renewable energy stocks performed in the week ended march 13

8

13 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। हालांकि गिरावट वाले शेयर थोड़े ज्यादा रहे। इस सेक्टर में सबसे अधिक फायदे में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर रहा। वहीं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, प्रीमियर एनर्जीज और आईनॉक्स विंड के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई।अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में बीते एक सप्ताह के अंदर 3.41 प्रतिशत की तेजी आई और यह गुरुवार, 13 मार्च 2025 को बीएसई पर 873.95 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में घोषणा की कि इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अदाणी सोलर एनर्जी एपी एट प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किया है।संबंधित खबरेंNTPC Green Energy के शेयर 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में 1% से अधिक गिरकर बीएसई पर 96.24 रुपये पर बंद हुए। इस सप्ताह की शुरुआत में NTPC ने कहा कि कंपनी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कई समझौते किए हैं। इनमें राज्य में परमाणु, पंप हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को विकसित करने के लिए ₹96,000 करोड़ का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई है।बीते सप्ताह Inox Wind के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई और गुरुवार को बीएसई पर शेयर 162.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी को तमिलनाडु में विकसित किए जा रहे एक प्रोजेक्ट के लिए एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से 153 मेगावाट का ऑर्डर मिला है।प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर में गुजरे सप्ताह लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई और 13 मार्च को बीएसई पर शेयर 886.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर लगभग 40000 करोड़ रुपये हो गया है।केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में बीते सप्ताह लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 13 मार्च को बीएसई पर 377.70 रुपये पर बंद हुआ। केपीआई ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने 12 मार्च, 2025 से सुरिंदर कुमार नेगी को कंपनी के सीओओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।गिरावट खत्म, अब मार्केट के अच्छे दिन लौटने के मिलने लगे हैं संकेतगुरुवार को बीएसई पर वारी एनर्जीज का शेयर 2124.45 रुपये पर बंद हुआ। एक सप्ताह के अंदर शेयर की कीमत 4.6 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी का मार्केट कैप 61000 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी अक्टूबर 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.