अप्रैल में कैसी रहेगी बाजार की चाल! – how has stock market nifty sensex been performing in the month of april for past 10 years will stock market continue to be in green in april 2025 watch video to know
मार्केट्सNifty Outlook in April: हालिया दिनों में बिकवाली की आंधी में निफ्टी डाउनसाइड सभी सपोर्ट तोड़ते जा रहा था। पिछले साल 27 सितंबर 2024 को 26,277.35 का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इस पर जो दबाव पड़ा, उसके चलते टूटकर इस महीने की शुरुआत में यह 4 मार्च 2025 को 21,964.60 के लेवल तक आ गया जो कि रिकॉर्ड हाई से 16.41% डाउनसाइड है। हालांकि फिर इसने संभलने की कोशिश की और अब तक 7.08% रिकवर होकर 23,519.35 पर आ गया लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 10.50% डाउनसाइड है