ट्रेंडिंग
Viral Video: लव ट्रायंगल बना मौत का ट्रायंगल! महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को उतार... SBI कार्ड के रिवॉर्ड प्रोग्राम में हुआ बदलाव, ग्राहकों को यहां होगा नुकसान - sbi card reward point p... शेयर मार्केट के आ गए अच्छे दिन? - have the bad days finally ended in stock market watch video to kno... टैक्स-सेविंग्स के लिए बचे हैं सिर्फ 12 दिन, जानिए आपके लिए क्या-क्या ऑप्शंस हैं - tax savings deadli... Market View: निफ्टी ने बनाया छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें 20 मार्च को कैसी रहेगी Nifty और Ban... सुकन्या समृद्धि योजना Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: कौन है बेहतर; फायदे, एलिजिबिलिटी समेत पूर... शेयर मार्केट के आ गए अच्छे दिन? 5 प्वाइंट्स जो बाजार में बदलाव का दे रहे संकेत - stock market recove... कैबिनेट ने UPI के लिए 1500 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन योजन को दी मंजूरी, दुकानदारों को UPI  पेमेंट से... Hyundai Car Price Hike: अप्रैल से महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, जानें नई रेट - hyundai hike car... RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर जारी किये नए नियम, जानिए आप कैसे बेहतर कर सकते हैं अपना CIBIL - rbi revis...

Hyundai Car Price Hike: अप्रैल से महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, जानें नई रेट – hyundai hike car prices by up to 3 per cent from april honda motor company will also increase the price

2

Hyundai Car Price Hike: अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से बुक कर लें, नहीं तो अगले महीने आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अप्रैल 2025 से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने इस बढ़ोतरी के लिए बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और हायर ऑपरेशनल एक्सपेंसेस को जिम्मेदार ठहराया है। कार की कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।हुंडई के अलावा कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स ने भी बढ़ती उत्पादन लागत को देखते हुए अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की बुधवार (19 मार्च) को घोषणा की। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि वह अप्रैल, 2025 से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। कार मॉडल एवं वैरिएंट के आधार पर कीमत निर्धारित होगी। कंपनी ने कहा कि कीमत वृद्धि का यह फैसला उत्पादन की बढ़ती लागत, जिंसों के बढ़े दाम और हायर ऑपरेशनल एक्सपेंसेस को देखते हुए किया गया है।इस बीच, पीटीआई के मुताबिक होंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अपने वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि करने वाली है। इसके पहले मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया और टाटा मोटर्स भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।संबंधित खबरेंटाटा मोटर्स ने कच्चे माल और इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए 1 अप्रैल, 2025 से अपने कमर्शियल व्हीकल रेंज में 2 फीसदी तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर के अनुसार, लग्जरी कार सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी अप्रैल में कीमतों के संशोधन पर विचार कर रही है।ये भी पढ़ें- ‘महिलाओं को कैश मिले और पुरुषों को मुफ्त शराब’: कर्नाटक के विधायक की मांग पर विवादहालांकि, उन्होंने कहा कि अगर रुपया, यूरो के मुकाबले कमजोर होता है तभी यह बदलाव होगा। कंपनी ने इस साल जनवरी में पहले ही कीमतें बढ़ा दी थीं। रिपोर्ट की मानें तो दो और तिमाहियों तक लग्जरी कार की बिक्री में सुस्ती की आशंका है। प्रमुख कार निर्माताओं द्वारा कीमत वृद्धि करने के साथ उद्योग विशेषज्ञ आने वाले महीनों में बिक्री की मात्रा पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.