‘मैं नहीं चाहता था कि पीएम मोदी…’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों बदलवाया PM Narendra Modi के काफिले का रास्ता? – us president donald trump says did not want pm narendra modi and other world leaders see tents and potholes
US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने हुए नरेंद्र मोदी के वॉशिंगटन टूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता बदल दिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया की वह नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता वॉशिंगटन डीसी में टेंट और दीवारों पर बनी पेंटिंग्स देखें, जिससे अमेरिका की छवि पर असर पड़े।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे वॉशिंगटन डीसी को साफ कर रहे हैं और अपराध को बढ़ने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि टेंट हटाए जा रहे हैं, दीवारों पर बनी पेंटिंग्स मिटाए जा रहे हैं और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।वॉशिंगटन डीसी को अपराध मुक्त बनाएंगेसंबंधित खबरेंअमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट में भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम वॉशिंगटन डीसी को साफ और अपराध मुक्त बनाएंगे, ताकि यहां आने वाले लोग सुरक्षित महसूस करें। जब लोग यहां आएंगे तो उनको लूटा नहीं जाएगा। गोली नहीं मारी जाएगी। उनके पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी। एक बार फिर से यह पहले से कहीं ज्यादा साफ, बेहतर और सुरक्षित होगी और इसमें हमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।”डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहाडोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, वॉशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर अब तक शहर की सफाई के लिए अच्छा काम किया है। उनका कहना था कि राजधानी पहले से ज्यादा साफ, सुरक्षित और बेहतर होगी।” ट्रंप ने कहा, “विदेश मंत्रालय के सामने बहुत सारे टेंट हैं जिन्हें तुरंत हटाना जाए। अब तक सब ठीक है। हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके। हम एक अपराध-मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं।”13 फरवरी को पीएम मोदी ने किया था व्हाइट हाउस का दौराप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। जनवरी 2025 में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद मोदी चौथे विदेशी नेता थे जो अमेरिका आए। ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही कई वैश्विक नेताओं की मेजबानी की है। अब तक वे इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मिल चुके हैं।ट्रंप ने कहा कि हाल ही में जब पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता वॉशिंगटन डीसी आए तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि रास्ते साफ-सुथरे हों। अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं चाहते थे कि वे टेंट, दीवारों पर बनी पेंटिंग्स या टूटी सड़कें देखें, इसलिए शहर को सुंदर बनाया गया।VIDEO: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पत्नी उषा को लेकर ऐसा क्या कहा कि नराज हुए लोग, जमकर हो रहे ट्रोल