ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

ICICI Bank ने दिया डबल झटका! सेविंग अकाउंट के साथ घटाया FD पर इंटरेस्ट – icici bank decrease interest rate on fixed deposit and saving account check latest interest rate

3

ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दोनों पर कम ब्याज मिलेगा। यह कदम देश के दो अन्य बड़े बैंकों – SBI और एचडीएफसी बैंक के बाद उठाया गया है। इससे यही संकेत मिलता है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम धीरे-धीरे कम ब्याज दर वाले माहौल की ओर बढ़ रहा है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के अनुसार हो रहा है।सेविंग्स अकाउंट की नई दरेंआईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 25 बेसिस पॉइंट (bps) घटा दी है। अब जिन ग्राहकों के अकाउंट में रोजाना दिन खत्म होने पर ₹50 लाख रुपये से कम बैलेंस होता है, उन्हें 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 3% था। वहीं, ₹50 लाख रुपये या उससे अधिक के बैलेंस पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा, जो पहले 3.50% था। यह ब्याज दरें रोजाना क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर कैलकुलेट की जाएगी।संबंधित खबरेंएफडी की नई ब्याज दरेंआईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा एफडी पीरियड पर ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है। रिवाइज दरें 17 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। सामान्य नागरिकों को अब एफडी पर 3% से 7.05% तक ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.55% तक ब्याज मिलेगा।FD पर इतना मिलेगा इंटरेस्ट30 से 45 दिन की एफडी पर दर 3.50% से घटकर 3% हो गई है।61 से 90 दिन की एफडी पर दर 4.5% से घटाकर 4.25% कर दी गई है।15 से 18 महीने की एफडी पर दर 7.25% से घटकर 6.8% हो गई है।18 महीने से 2 साल की एफडी पर दर 7.25% से घटकर 7.05% हो गई है।2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.9% हो गई है, जो पहले 7% था।5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर दर 6.8% कर दी गई है, जो पहले 6.9 फीसदी था।5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर दर अब 6.9% है, पहले यह 7% थी।क्या है असर?इस फैसले से उन लोगों को सीधा असर होगा जो बैंक में सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा करते हैं। जिन निवेशकों को गारंटीड रिटर्न की उम्मीद होती है, उनके लिए यह एक अहम बदलाव है। एक्सपर्ट का मानना है कि आगे भी ब्याज दरों में बदलाव की संभावना है। इसलिए निवेश से पहले मौजूदा ब्याज दरों और अपने निवेश के टारगेज को ध्यान में रखते हुए सही योजना बनाना जरूरी है।SIPs vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करें या एकमुश्त पैसा लगाएं?

Leave A Reply

Your email address will not be published.