ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट पर घटाया इंटरेस्ट, अब इतना कम मिलेगा ब्याज – icici bank decrease interest rate on saving account check details hdfc bank account interest
ICICI Bank: देश के दूसरे बड़े प्राइवेट ने सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट कम कर दिया है। ICICI बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। ये नई दरें बुधवार 16 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने यह कदम HDFC बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर घटाने के कुछ दिन बाद उठाया है।ICICI बैंक ने घटाया सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्टICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 2.75% ब्याज मिलेगा, जो HDFC बैंक की नई दर के बराबर है। वहीं 50 लाख रुपये से अधिक के अमाउंट पर ब्याज दर घटकर 3.25% हो गई है।संबंधित खबरेंहाल में HDFC बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर घटाया इंटरेस्टइससे पहले HDFC बैंक ने भी 12 अप्रैल 2025 से अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। यह इस कैटेगरी में अप्रैल 2022 के बाद पहली कटौती है। यह बदलाव दोनों स्लैब्स पर लागू होता है, जिससे सभी ग्राहकों को प्रभावित किया गया है।RBI ने हाल में घटाया रेपो रेटभारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), फिलहाल अपने सेविंग अकाउंट्स पर 2.70% ब्याज दे रहा है। बीते कुछ दिनों में अन्य बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट समेत अन्य डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरें कम की हैं। RBI ने हाल ही में लगातार दो बार रेपो रेट में कटौती की है, जिससे कुल मिलाकर पिछले 4 महीनों में 0.50% की कमी हो चुकी है। इसके बाद बैंकों पर यह दबाव है कि वे इस बदलाव का असर ग्राहकों तक पहुंचाएं। बैंकों के लिए डिपॉजिट्स में बढ़ोतरी एक चुनौती बनी हुई है, और नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर भी दबाव देखा जा रहा है। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती की जा रही है ताकि लोन सस्ते हों सकें।Income Tax: इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स बदल सकते हैं टैक्स रीजीम, आपके लिए नई और पुरानी रीजीम में