ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद – icici bank to offload 18 8 percents holding in niit ifbi valued up to rs 6 58 cr
भारत के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT Institute of Finance Banking and Insurance Training Limited (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बैंक को इस सौदे से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपये के बीच रकम मिलने की संभावना है। बैंक ने कहा कि यह सौदा ICICI ग्रुप से बाहर की एक सूचीबद्ध कंपनी के साथ किया जाएगा और इसके 30 सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।क्या है NIIT-IFBI और इसकी अहमियत?NIIT-IFBI, फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने वाली एक अग्रणी संस्था है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 56.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2024 तक इसकी नेटवर्थ ₹21.93 करोड़ थी। बिक्री के बाद, यह इकाई अब NIIT Limited के स्वामित्व में आ जाएगी। NIIT Limited एक ग्लोबल स्तर पर पहचान रखने वाली डिजिटल टैलेंट डेवेलपमेंट कंपनी है और इसका ICICI ग्रुप से कोई संबंध नहीं है।ICICI बैंक की दमदार परफॉर्मेंससंबंधित खबरेंNIIT-IFBI में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब ICICI बैंक ने अपनी मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹13,502 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 15.7% की बढ़ोतरी को दिखाता है।वहीं स्टैंडअलोन आधार पर, इसका नेट प्रॉफिट करीब 18 फीसदी बढ़कर ₹12,630 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 10,708 करोड़ रुपये था। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹19,093 करोड़ थी।ICICI बैंक का नॉन-इंटरेस्ट इनकम (ट्रेजरी को छोड़कर) में 18.4% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹7,021 करोड़ रही। ग्रॉस NPA अनुपात भी सुधरकर 1.67% रह गया, जो कि दिसंबर 2024 में 1.96% था।इस बीच ICICI बैंक के शेयर, गुरुवार को एनएसई पर 3.68 फीसदी या 49.90 रुपये बढ़कर 1,406.65 करोड़ रुपये पर बंद हुए। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते भारतीय शेयर बंद थे। ICICI बैंक के शेयरों में अब अगला कारोबार सोमवार 21 अप्रैल को होगा।यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत