ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: 98,450 रुपये पर 10 ग्राम सोने का भाव, जानियें क्यों बढ़ रहा है गोल्ड रेट - gold rat... ITR Filing: बिना Form 16 के फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स? इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जरूरी है ये डॉक्यू... सिर्फ लाइफ इंश्योरेंस खरीदना काफी नहीं है, आपके लिए MWPA के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है - life i... UPS और NPS किसमें मिलेगी ज्यादा पेंशन? चेक करें कैलकुलेशन, यूनिफाइड पेंशन स्कीम कैलकुलेटर हुआ लॉन्च ... 8th Pay Commission: नहीं मानी जाएगी 2.57 फिटमेंट की डिमांड? 6th और 7th कमीशन में नहीं मानी थी कर्मचा... सरकार ने सोना-चांदी आयात करने के नियम किए सख्त, जानिए क्या होगा इसका असर - india gold silver import ... बैंकों को जल्द मिलेंगे नये कॉलिंग नंबर, बैंक नंबर्स की 1600xx सीरीज होगी बंद, ग्राहकों को होंगे ये फ... Union Bank की इस एफडी स्कीम में हेल्थ पॉलिसी भी मिलेगी, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए? - union bank o... CGHS के नियमों में बड़ा बदलाव! दवाई खरीदने पर रिंबर्समेंट हुआ आसान, जानिये कैसे होगा फायदा - cghs ne... इनकम टैक्स भरना होगा और आसान! सरकार ने लॉन्च किया डिजिटल फॉर्म 16, जानिये कैसे करेगा काम - income ta...

Gold Price: जेवर खरीदना है, तो कर लें थोड़ा इंतजार; जल्द ₹5,000 तक सस्ता हो सकता है सोना – gold price may drop soon buy jewellery after some wait

7

Gold Price Fall: पिछले कुछ महीनों के दौरान सोने के दाम (Gold Price) में बेतहाशा तेजी आई है। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में बुधवार (16 अप्रैल) को गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) का दाम पहली बार ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। वहीं, All India Sarafa Association के मुताबिक, बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम ₹1,650 बढ़कर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।सोने के भाव में तेजी शादी के सीजन के शुरुआत के साथ हो रही है। इस वक्त बहुत से लोग शादी-ब्याह के लिए जेवरात खरीदने के लिए सोच-विचार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें इसी भाव पर जेवर खरीद लेने चाहिए या सोने के सस्ता होने का इंतजार करना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपको क्या करना चाहिए।संबंधित खबरेंसोने के भाव पर क्या कह रहे एक्सपर्ट?GJEPC के पूर्व चेयरमैन कॉलिन शाह के मुताबिक, सोने की कीमतों में तेजी से लोग जेवर खरीदने से बच रहे हैं। हालांकि, निवेश के लिए सोने की डिमांड बराबर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बाजार में अनिश्चितता का दौर अभी 6-9 महीने तक जारी रहने की आशंका है। इसलिए सोने पर निवेशकों का जोर बना रहेगा।कॉलिन शाह का कहना है, ‘गोल्ड प्राइस में आगे कम के कम 10% से 15% तेजी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कीमतों में तेजी के बाद भी सोने की खरीदारी जारी रहेगी।’कितना बढ़ सकता है सोने का भाव?अभी 24 कैरेट सोने का भाव ₹96,450 के आसपास है। कॉलिन शाह के हिसाब से 10% से 15% तेजी की उम्मीद है। ऐसे में गोल्ड का रेट ₹1.06 लाख से ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है।वहीं, प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने 2025 के आखिर तक सोने के भाव में करीब 25% उछाल आने का अनुमान दिया है। इस हिसाब से गोल्ड का रेट ₹1.20 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।आपको गहना खरीदना चाहिए या इंतजार करें?अगर आप शादी-ब्याह के लिए जेवरात खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको कुछ दिन रुक जाना चाहिए। केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया का मानना है कि अगले 7 से 8 ट्रेडिंग सेशन में सोना 4-5 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है।नितिन केडिया का कहना है कि सोना फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और ऐसे में भारी मुनाफावसूली हो सकती है। साथ ही, उनका अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में अमेरिका और चीन के बीच भी कोई ट्रेड डील हो सकती है। क्योंकि मौजूदा टैरिफ वॉर में दोनों देशों का नुकसान हो रहा है, और यह स्थिति लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती। जैसे ही चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होती है, सोने के दाम में बड़ी गिरावट आ सकती है।यह भी पढ़ें : Gold price: ₹1 लाख के पार जाएगा सोना, या 43% होगा क्रैश; क्या कह रहे एक्सपर्ट?(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.