ट्रेंडिंग
Holi Skin Care: रंगों की मस्ती में न हो स्किन और बालों का नुकसान, होली से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स... Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करते ही निकल पड़ेगी लॉटरी, फौरन बिक जाएगा यह प्रोडक्ट, बन जाएंगे कर... Holi 2025 Diabetes Care: होली पर डायबिटीज के मरीज इन मिठाइयों का टेंशन फ्री होकर करें सेवन, ब्लड शुग... Bank Holiday: होली के दिन इन राज्यों बंद होंगे बैंक, यहां खुलेंगी सभी ब्रांच, चेक करें RBI लिस्ट - b... IT मंत्री ने क्यों डिलीट किया Starlink के स्वागत वाला ट्वीट? अश्विनी वैष्णव पर विपक्ष हुआ हमलावर - s... Multibagger Stock: पिछली होली से अब तक 340% चढ़ा शेयर, 2 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹33 लाख - multibagge... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका होली का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal hol... 14 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और होली का त्योहार, जानें राहुकाल का सम... Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म - agniveer... LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज - lg electronics india...

IIFL Finance जारी करेगी 70000 NCD, ₹700 करोड़ जुटाने की है तैयारी – iifl finance plans to raise up to rs 700 crore through ncds via private placement 

2

IIFL फाइनेंस नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के माध्यम से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने वाली है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड औफ डायरेक्टर्स की फाइनेंस कमेटी ने 13 मार्च, 2025 को इस इश्यू को मंजूरी दे दी। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 70,000 सिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, रिडीमेबल NCD जारी करेगी। इसमें 27,500 NCD का ग्रीन-शू विकल्प भी शामिल है। इस इश्यू में 425 करोड़ रुपये का बेस साइज रहेगा। ग्रीन-शू विकल्प के तहत 275 करोड़ रुपये तक के NCD रहेंगे।इसके चलते इश्यू की कुल राशि 700 करोड़ रुपये हो जाती है। हर NCD की फेस वैल्यू 1 लाख रुपये है। IIFL फाइनेंस ने कूपन पेमेंट्स या प्रिंसिपल रिडेंप्शन में देरी के लिए 2% का सालाना पेनल्टी ब्याज भी पेश किया है। यह जुर्माना मिस हुए पेमेंट्स के मामले में डिफॉल्टेड अमाउंट पर और देरी की स्थिति में बकाया प्रिंसिपल अमाउंट पर लागू होगा।6 महीनों में IIFL Finance का शेयर 40 प्रतिशत टूटासंबंधित खबरें13 मार्च को एनबीएफसी IIFL Finance का शेयर लगभग फ्लैट रहकर लेकिन लाल निशान में 312.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13200 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 6 महीनों में 40 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 25 प्रतिशत टूटा है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 24.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 560.50 रुपये है, जो 20 सितंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 280.95 रुपये 4 मार्च 2025 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 343.95 रुपये पर और लोअर सर्किट 281.45 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है।Kolte Patil Developers में 14.3% हिस्सेदारी खरीदेगी Blackstone, शेयर 2% चढ़ादिसंबर तिमाही में मुनाफा 16 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 939.92 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा लगभग 16 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 38 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में IIFL Finance का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,604.43 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 584.78 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 15.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.