ट्रेंडिंग
Why US Market Fall: अमेरिकी मार्केट में भारी तबाही, ट्रंप के इस बयान पर 2% से अधिक टूटा Dow-Nasdaq -... RBI का बड़ा फैसला, अब नाबालिग भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे अपना बैंक अकाउंट - rbi allows minors above 10 t... Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में इस बार आसान नहीं NDA के भीतर सीट बंटवारा, यहां फंस जाएगा पेंच - b... फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर ने दी दिवालिया होने की अर्जी, कभी सबसे अमीर कारोबारियों में होती थी गिनती -... कोल इंडिया ने ₹16,500 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए की पार्टनरशिप, क्या शेयरों पर भी दिखेगा असर - coal i... 8th Pay Commission: कितना होगा फिटमेंट फैक्टर, कितनी बढ़ेगी सैलरी; जानें पूरी डिटेल - 8th pay commis... KKR vs GT Live Score IPL 2025: क्या 'टाइटंस' को चुनौती दे पाएंगे कोलकाता के 'नाइट राइडर्स', शुरू हुआ... मेडिकल इमरजेंसी या फिर नौकरी का छूटना, क्या वित्तीय मुसीबत से निपटने के लिए तैयार हैं आप? - how to c... चीन को झटका देने की तैयारी, स्टील के आयात पर भारत लगा रहा 12% टैरिफ - india to put 12 percent tempor... BCCL ने Kalpataru Infinia में खरीदा 66 हजार स्क्वॉयर फीट स्पेस, ₹460 करोड़ में हुई डील - media giant...

Bank of Baroda में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाकर की 7.05%, शेयर 3% चढ़कर बंद – lic has increased stake in bank of baroda by nearly 2 per cent share price rises 3 percent

4

Bank of Baroda Stock Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में अपनी हिस्सेदारी करीब 2 प्रतिशत बढ़ाई है। इसके बाद अब LIC के पास बैंक में 7.05 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। LIC ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने डेढ़ साल की अवधि में खुले बाजार से 10.45 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं।बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर, 2023 से 16 अप्रैल, 2025 के बीच की गई खरीद के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में भारतीय जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी 5.03 प्रतिशत से बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 63.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।Bank of Baroda का शेयर 3 प्रतिशत चढ़ासंबंधित खबरेंसोमवार, 21 अप्रैल को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी है। यह BSE पर 249.65 रुपये पर बंद हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक महीने में 15 प्रतिशत और एक सप्ताह में 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 298.45 रुपये है, जो 3 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 190.70 रुपये 4 मार्च 2025 को देखा गया।कर्ज बना चुका है 0.25 प्रतिशत सस्ताअप्रैल महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। इसके बाद कई बैंकों ने अपनी कर्ज दरों को कम किया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। बैंक ने कहा कि उसने रिटेल और MSME क्षेत्रों को दिए जाने वाले कर्ज के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट यानि रेपो रेट से लिंक्ड लोन रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। हालांकि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव नहीं किया। एक साल की अवधि के कर्ज पर MCLR 9 प्रतिशत है।GAIL का शेयर 5% उछला, टैरिफ हाइक की उम्मीद में CLSA ने रेटिंग और टारगेट प्राइस बढ़ाएबैंक के मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे अभी जारी नहीं हुए हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 30,907.61 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 4,837.34 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.35 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,12,605.94 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 17,788.78 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 34.40 करोड़ रुपये रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.