दिल्ली मेट्रो में युवक ने ग्लास में पी शराब और अंडे भी खाया! वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई ये सच्चाई – delhi metro passenger viral video man drinking alcohol and peeling boiled eggs truth revealed
Delhi Metro Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। कुछ वीडियो की तारीफ होती है, तो कुछ की आलोचना। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें किसी का सीट के लिए झगड़ा होता है, तो कोई वायरल होने के लिए मेट्रो में अजीब से हरकतें करते देखा गया है। वहीं दिल्ली में मेट्रो का एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसकी लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है।वायरल हो रहा ये वीडियोवायरल वीडियो में एक शख्स मेट्रो की खाली सीट पर बैठा नजर आता है। उसके हाथ में एक गिलास है, जिसमें कोई ड्रिंक नजर आतीहै। शेयर किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि ये शराब है। फिर ये बैग से उबला हुआ अंडा निकालता है, उसे तोड़कर खाता है और फिर आराम से एक पैग लगाता है।इस छोटी सी वीडियो क्लिप को उस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘फूड रिपब्लिक इंडिया’ पर डाला था। ये वीडियो जल्दी ही एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गई, जहां कई लोगों ने मान लिया कि वो शख्स मेट्रो में सबके सामने शराब पी रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसकी आलोचना की और नाराज़गी जताई। लेकिन उस शख्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में साफ लिखा कि वो शराब नहीं, बल्कि “ऐप्पी फिज” सॉफ्ट ड्रिंक पी रहा था। दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाक़ी रह गया था pic.twitter.com/7G3kPEWf30 — Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) April 6, 2025दिल्ली मेट्रो में होने वाली अजीब घटनाओं के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। पिछले हफ्ते एक रेडिट यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक आदमी मेट्रो के डिब्बे में गाते और नाचते हुए दिख रहा था। एक और वीडियो में एक महिला एक आदमी से बहस करती दिखी, क्योंकि उस आदमी ने मेट्रो में अपनी रिजर्व सीट उसे देने से मना कर दिया था।