इंडिगो की फ्लाइट में बच्चे के गले से सोने की चेन चोरी, मां ने क्रू मेंबर पर लगाया आरोप, FIR दर्ज – indigo crew member accused of stealing gold chain from 5-year-old fir registered
इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रा कर रही महिला ने एयरलाइन की एक क्रू मेंबर पर उनकी 5-साल की बच्चs की सोने की चेन चुराने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने फ्लाइट अटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। NDTV ने एक रिपोर्ट में इस रिपोर्ट की जानकारी दी है।शिकायतकर्ता प्रियंका मुखर्जी ने बेंगलुरु पुलिस को बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ इंडिगो की फ्लाइट 6E-661 से केरल के त्रिवेंद्रम से बेंगलुरु जा रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लाइट के दौरान एक क्रू मेंबर उनकी एक बच्चे को वॉशरूम ले गई, और इसके बाद बच्चे ने गले में जो सोने की चेन पहनी थी वह गायब हो गई।एफआईआर में क्रू मेंबर की पहचान आदिति अश्विनी शर्मा के रूप में की गई है। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि शर्मा ने 20 ग्राम वजन की चेन चोरी की है, जिसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये है। बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन से भी जानकारी मांगी जा रही है।संबंधित खबरेंइंडिगो ने दी प्रतिक्रियाइंडिगो ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें इस शिकायत की जानकारी है और वे जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमें त्रिवेंद्रम से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट 6E 661 में एक यात्री की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जानकारी है। हम ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और जांच में संबंधित अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं।”यह भी पढ़ें- 27 बीमारियों का फ्री इलाज, 10 लाख का कवरेज; दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्डडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।