Manipur : मणिपुर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी BSF जवानों की गाड़ी, तीन कर्मियों की मौत – three bsf personnel killed in an accident in manipur security personnel vehicle skidded fell into a gorge
Manipur News : भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मणिपुर के सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में सुरक्षाबलों का एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम तीन बीएसएफ जवानों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।खाई में गिरी गाड़ीजानकारी के मुताबिक, मणिपुर में मंगलवार को सेनापति जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पीटीआई के अनुसार, 13 लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जवानों के शव सेनापति के जिला अस्पताल में रखे गए हैं।तीन जवानों की मौतघटना के तुरंत बाद मणिपुर के राज्यपाल ने अपनी संवेदना व्यक्त की। राजभवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें तीन बीएसएफ कर्मियों की जान चली गई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।