निफ्टी और बैंक निफ्टी में तूफानी तेजी, चढ़ते बाजार में बड़े एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव – nifty and bank nifty is seen bullish momentum big experts bet on tata technologies kotak mahindra bank sbi card hero motocorp for profit
Top 4 Intraday Stocks: बाजार में बैंकिंग शेयरों का जलवा देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी नया शिखर बनाकर 55000 के पार निकलता हुआ नजर आया। निफ्टी भी लगातार पांचवे सत्र में तेजी के साथ 24000 के पार निकलता हुआ दिखा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने मुथूट फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने भारती एयरटेल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Technologiesmanasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Tata Technologies के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15.80 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Kotak Mahindra Bank Futureसंबंधित खबरेंTradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Kotak Mahindra Bank में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Kotak Mahindra Bank में 2210 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2240/2300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2185 रुपये पर लगाएं।Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद सात दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शनचार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SBI CardMotilal Oswal के चंदन तापड़िया ने SBI Card पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SBI Card में 917 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 252 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 236 रुपये पर लगाएं।चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Hero MotoCorpChola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से Hero MotoCorp का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Hero MotoCorp के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 3814 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 4400 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)