ट्रेंडिंग
Meerut Murder: जिस ड्रम में छुपाए थे सौरभ के शव के 15 टुकड़े, उसी ने मुस्कान और साहिल की साजिश से उठ... 39% तक बढ़ सकते हैं ये 10 शेयर! - brokerage firm yes securities is bullish on these 10 stocks these ... कुणाल कामरा की CDR से लेकर खाते तक की होगी जांच, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एक्शन - comedian kunal kam... Bihar Board 12th Result 2025: खत्म हुआ इंतजार! आज मंगलवार 25 मार्च को आएगा बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल... Surya Grahan 2025 : सूर्यग्रहण के साथ शनि का मीन में गोचर, इन राशियों पर मंडराएगा खतरा, मुश्किल भरा ... Delhi metro: दिल्ली मेट्रो येलो लाइन का होगा एक्सटेंशन, इन यात्रियों को होगी राहत - delhi metro yell... DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, आशुतोष शर्मा बने जीत के हीरो ... इन 5 कारणों से शेयर बाजार में रही तेजी - which were the 5 main reasons behind share market rally tod... 5 काम 31 मार्च से पहले कर लें, दोबारा नहीं मिलेगा मौका - what 5 things should you do before this fin... Multibagger Stock: 5 साल में 1100% का रिटर्न, एक सप्ताह में 11% चढ़ा शेयर - multibagger stock indo c...

शेयर बाजार की तेजी में इन 5 शेयरों ने बरसाए पैसे, बस एक हफ्ते में दिया 60% तक का रिटर्न – top gainers this week these 5 shares surges upto 60 percent in this trading week do you own any

3

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (17 से 21 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले 4 सालों से भी अधिक की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स पूरे हफ्ते में 3,076.6 या 4.16 फीसदी की तेजी आई। वहीं निफ्टी इंडेक्स में 953.2 अंक या 4.25 फीसदी की तेजी आई। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में तो पिछले हफ्ते 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार की इस तेजी में निवेशकों को भी काफी मुनाफा हुआ। इन 5 शेयरों ने निवेशकों को पिछले 5 दिन में 40 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक का धांसू रिटर्न दिया है।1. केपीटी इंडस्ट्रीज (KPT Industries)यह पिछले कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने निवेशकों को 60.16% का रिटर्न दिया है। यह इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 309 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 21 मार्च को इसके शेयर बीएसई पर 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 911.3 रुपये के भाव पर बंद हुए है।इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 49.97 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह भी एक बेहद छोटी कंपनी है, जो अदर फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में काम करती है। इसका मार्केट कैप करीब 279 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 22 मार्च को इसके शेयर बीएसई पर 18.40 फीसदी की तेजी के साथ 51.68 रुपये के भाव पर बंद हुए है।इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 49.61 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो कमर्शियल व्हीकल्स के क्षेत्र में काम करती है। इसका मार्केट कैप करीब 2,394.04 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 22 मार्च को इसके शेयर बीएसई पर 15.49 फीसदी की तेजी के साथ 1654.30 रुपये के भाव पर बंद हुए है।इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 49.23 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। यह भी एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करती है। इसका मार्केट कैप करीब 2,265.10 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 22 मार्च को इसके शेयर बीएसई पर 13.25 फीसदी की तेजी के साथ 293.10 रुपये के भाव पर बंद हुए है।5. नेटवर्क पीपल (Network People)इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 40.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह निफ्टी SME इमर्ज इंडेक्स पर लिस्टेड एख कंपनी है, जो आईटी इनेबल्ड सर्विसेज के सेक्टर में काम करती है। इसका मार्केट कैप करीब 4,411 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 22 मार्च को इसके शेयर एनएसई पर 16.14 फीसदी की तेजी के साथ 2,275 रुपये के भाव पर बंद हुए है।यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट के लिए जर्मनी से आई अच्छी खबर, इन भारतीय स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचलडिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.