ट्रेंडिंग
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा - akshaya ... New Tax Regime: सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए क्यों बेहतर है नई टैक्स रीजीम, जानें पूरी डिटेल - new tax ... ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज - atm cash withd... Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू - business idea lemon... Bank Holiday: मई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - bank holiday ma... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹580 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष... Bank FD Rates: ये बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर दे रहे हैं 9.1% का इंटरेस्ट, चेक करें रेट्स - bank f... कैसे मिलेगा तुरंत क्रेडिट कार्ड! - how to apply for credit cards online watch video to know some tip... Gold Price: तीन दिन में ₹4,300 सस्ता हुआ सोना, खरीदारी करें या और ज्यादा गिरावट का इंतजार? - gold pr...

दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में बेहतरी की तरफ इशारा कर रहा RBI का बुलेटिन – indicators point towards pick up in economic activity momentum in h2fy25 rbi bulletin

26

मौजूदा फाइनेंशियल की दूसरी छमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी मंथली बुलेटिन के मुताबिक, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से भी इसकी पुष्टि होती है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में कहा गया है कि यह तेजी आगे भी जारी रहने के आसार हैं। इस बुलेटिन में रेखा मिश्रा , रजनी दहिया, दुर्गा जी, अर्पिता अग्रवाल आदि एक्सपर्ट्स की राय को शामिल किया गया है। बहरहाल, रिजर्व बैंक की तरफ से प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन लेखों में व्यक्त किए गए विचार रिजर्व बैंक के आधारिक पोजिशन को नहीं दिखाते हैं। बुलेटिन के मुताबिक, औद्योगिक गतिविधियों में पिछली तिमाही के मुकाबले सुधार देखने को मिला है, जैसा कि जनवरी के परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़ों में भी दिखाई देता है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में बताया गया है कि ट्रैक्टर सेल्स ग्रोथ एवं फ्यूल कंजम्प्शन में तेजी और एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगातार ग्रोथ से रिकवरी के माहौल में मदद मिली है। इसमें आगे कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में मांग का सिलसिला बना हुआ है। दरअसल, कृषि आय में बढ़ोतरी का असर मांग पर दिख रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की मांग में 9.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 पर्सेंट था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान शहरी मांग में भी रिकवरी देखने को मिली और इसमें इससे पिछली तिमाही के मुकाबले तकरीबन दोगुनी बढ़ोतरी हुई।

https://hindi.moneycontrol.com/news/india/economy/indicators-point-towards-pick-up-in-economic-activity-momentum-in-h2fy25-rbi-bulletin-1958502.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.