ट्रेंडिंग
IPL 2025: अक्षर पटेल को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कमान, टीम ने जताया भरोसा - ipl 2025 axar patel appoi... इनकम टैक्स से जुड़े ये काम 31 मार्च से पहले जरूर पूरा कर लें, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान ... Holi 2025: होली खेलते समय नहीं करें पानी की बर्बादी, नशे से रहें दूर, त्योहार में आएगा दोगुना मजा - ... Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के पसंदीदा ये दो स्टॉक चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलिय... Delhi Fire: कनॉट प्लेस के मशहूर रेस्टोरेंट Bikkgane बिरयानी में लगी आग, 6 लोग झुलसे, गैस सिलेंडर रिस... Happy Holi 2025: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को होली की बधाई, जा... Fund flow action : विदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने की 1,723 करोड़ रुपये के श... Earthquake: होली के दिन सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में कांपी धरती, 5.2 रही तीव्रता - e... Holi Skin Care: रंगों की मस्ती में न हो स्किन और बालों का नुकसान, होली से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स... Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करते ही निकल पड़ेगी लॉटरी, फौरन बिक जाएगा यह प्रोडक्ट, बन जाएंगे कर...

दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में बेहतरी की तरफ इशारा कर रहा RBI का बुलेटिन – indicators point towards pick up in economic activity momentum in h2fy25 rbi bulletin

15

मौजूदा फाइनेंशियल की दूसरी छमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी मंथली बुलेटिन के मुताबिक, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से भी इसकी पुष्टि होती है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में कहा गया है कि यह तेजी आगे भी जारी रहने के आसार हैं। इस बुलेटिन में रेखा मिश्रा , रजनी दहिया, दुर्गा जी, अर्पिता अग्रवाल आदि एक्सपर्ट्स की राय को शामिल किया गया है। बहरहाल, रिजर्व बैंक की तरफ से प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन लेखों में व्यक्त किए गए विचार रिजर्व बैंक के आधारिक पोजिशन को नहीं दिखाते हैं। बुलेटिन के मुताबिक, औद्योगिक गतिविधियों में पिछली तिमाही के मुकाबले सुधार देखने को मिला है, जैसा कि जनवरी के परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़ों में भी दिखाई देता है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में बताया गया है कि ट्रैक्टर सेल्स ग्रोथ एवं फ्यूल कंजम्प्शन में तेजी और एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगातार ग्रोथ से रिकवरी के माहौल में मदद मिली है। इसमें आगे कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में मांग का सिलसिला बना हुआ है। दरअसल, कृषि आय में बढ़ोतरी का असर मांग पर दिख रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की मांग में 9.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 पर्सेंट था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान शहरी मांग में भी रिकवरी देखने को मिली और इसमें इससे पिछली तिमाही के मुकाबले तकरीबन दोगुनी बढ़ोतरी हुई।

https://hindi.moneycontrol.com/news/india/economy/indicators-point-towards-pick-up-in-economic-activity-momentum-in-h2fy25-rbi-bulletin-1958502.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.