ट्रेंडिंग
Earthquake: होली के दिन सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में कांपी धरती, 5.2 रही तीव्रता - e... Holi Skin Care: रंगों की मस्ती में न हो स्किन और बालों का नुकसान, होली से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स... Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करते ही निकल पड़ेगी लॉटरी, फौरन बिक जाएगा यह प्रोडक्ट, बन जाएंगे कर... Holi 2025 Diabetes Care: होली पर डायबिटीज के मरीज इन मिठाइयों का टेंशन फ्री होकर करें सेवन, ब्लड शुग... Bank Holiday: होली के दिन इन राज्यों बंद होंगे बैंक, यहां खुलेंगी सभी ब्रांच, चेक करें RBI लिस्ट - b... IT मंत्री ने क्यों डिलीट किया Starlink के स्वागत वाला ट्वीट? अश्विनी वैष्णव पर विपक्ष हुआ हमलावर - s... Multibagger Stock: पिछली होली से अब तक 340% चढ़ा शेयर, 2 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹33 लाख - multibagge... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका होली का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal hol... 14 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और होली का त्योहार, जानें राहुकाल का सम... Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म - agniveer...

दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में बेहतरी की तरफ इशारा कर रहा RBI का बुलेटिन – indicators point towards pick up in economic activity momentum in h2fy25 rbi bulletin

14

मौजूदा फाइनेंशियल की दूसरी छमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी मंथली बुलेटिन के मुताबिक, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से भी इसकी पुष्टि होती है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में कहा गया है कि यह तेजी आगे भी जारी रहने के आसार हैं। इस बुलेटिन में रेखा मिश्रा , रजनी दहिया, दुर्गा जी, अर्पिता अग्रवाल आदि एक्सपर्ट्स की राय को शामिल किया गया है। बहरहाल, रिजर्व बैंक की तरफ से प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन लेखों में व्यक्त किए गए विचार रिजर्व बैंक के आधारिक पोजिशन को नहीं दिखाते हैं। बुलेटिन के मुताबिक, औद्योगिक गतिविधियों में पिछली तिमाही के मुकाबले सुधार देखने को मिला है, जैसा कि जनवरी के परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़ों में भी दिखाई देता है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में बताया गया है कि ट्रैक्टर सेल्स ग्रोथ एवं फ्यूल कंजम्प्शन में तेजी और एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगातार ग्रोथ से रिकवरी के माहौल में मदद मिली है। इसमें आगे कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में मांग का सिलसिला बना हुआ है। दरअसल, कृषि आय में बढ़ोतरी का असर मांग पर दिख रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की मांग में 9.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 पर्सेंट था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान शहरी मांग में भी रिकवरी देखने को मिली और इसमें इससे पिछली तिमाही के मुकाबले तकरीबन दोगुनी बढ़ोतरी हुई।

https://hindi.moneycontrol.com/news/india/economy/indicators-point-towards-pick-up-in-economic-activity-momentum-in-h2fy25-rbi-bulletin-1958502.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.