ट्रेंडिंग
बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुश... Trump Tariff Policy: क्या अमेरिका के 25% टैरिफ लगाने से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी? - trump ... Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा -... JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें, जानें जरूरी गाइडलाइंस - jee main... अब EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये! बदलने वाले हैं क्लेम सेटलमेंट के नियम - epfo epf member c... ट्रंप के जवाबी टैरिफ से पहले बाजार पर दबाव, फिर भी एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव - marke... Vodafone Idea अब सरकारी कंपनी बनने के करीब, 58 करोड़ छोटे निवेशकों ने खरीदा हुआ है शेयर, जानें क्या ... UPI के लिए मार्च बना ऐतिहासिक, लेकिन सरकार का यह लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा - upi transactions for fy2... Gold Rate Today: चौथे नवरात्रि के दिन नए पीक पर पहुंचा गोल्ड, जानिये क्या रहा 2 अप्रैल बुधवार को सोन... Reciprocal Tariff in USA: टैरिफ का टेंशन आज से होगा लागू, व्हाइट हाउस ने दिया बयान, भारत समेत कई देश...

इनकम टैक्स कटौती, रेपो रेट में कमी… अप्रैल में आपकी जेब पर बड़ा असर डालेंगे ये वित्तीय बदलाव – april 2025 financial changes tax cut repo rate investments

3

Financial Changes April 2025: अप्रैल 2025 में कई बड़े वित्तीय बदलाव होने वाले हैं, जिनका असर पूरे साल के दौरान आपकी जेब पर दिख सकता है। सबसे पहले बजट 2025 में घोषित बड़े टैक्स कट्स 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 7 से 9 अप्रैल के बीच बैठक करेगी। इसमें रेपो रेट में कटौती होने की काफी संभावना है, जिसका होम लोन EMI पर सीधा असर दिखेगा। आइए, अप्रैल में होने वाले इन महत्वपूर्ण बदलावों पर नजर डालते हैं।नई टैक्स व्यवस्था से टैक्स बोझ होगा कमओल्ड टैक्स रीजीम धीरे-धीरे अपनी अपनी चमक खो रही है, क्योंकि न्यू टैक्स रीजीम अब सीधी छूट के साथ कई टैक्सपेयर्स के लिए अधिक आकर्षक बन गई है। खासकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स छूट की लिमिट बढ़ाकर 12 लाख तक करने के बाद। बजट की घोषणाएं 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, FY24 में 72% करदाताओं ने नई कर व्यवस्था को चुना था। बजट 2025 में दी गई रियायतों से यह संख्या और बढ़ सकती है। Deloitte India के अनुसार अब इनकम टैक्स में भारी फायदा होगा। ₹12 लाख वार्षिक आय वाले व्यक्ति का टैक्स ₹83,200 (सेस सहित) तक कम होगा। ₹16 लाख की आय पर ₹52,000 की बचत होगी। ₹1 करोड़ कमाने वालों के लिए ₹1,25,840 की टैक्स छूट मिलेगी। ₹2 करोड़ कमाने वालों का टैक्स ₹1,31,560 तक घटेगा। क्या RBI और घटाएगा रेपो रेट?संबंधित खबरेंRBI ने फरवरी 2025 में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) घटाकर रेपो रेट 6.25% कर दिया था। यह करीब पांच साल में पहली दफा था, जब रेपो रेट में कटौती हुई थी। फरवरी में खुदरा महंगाई दर 3.61% पर आ गई, जो पिछले सात महीनों में सबसे कम थी और RBI के 4% लक्ष्य से नीचे थी। इस वजह से आर्थिक जानकार अप्रैल में 25 बेसिस प्वाइंट की और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।Reuters के 18-27 मार्च के बीच किए गए पोल में 60 में से 54 अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया कि 9 अप्रैल को RBI अपनी रेपो रेट घटाकर 6% तक कर सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो मौजूदा होम लोन लेने वालों की ब्याज दरें कम हो सकती हैं। हालांकि, BankBazaar के अनुसार, कुछ निजी बैंक अभी भी नए होम लोन पर पूरी दर कटौती का लाभ नहीं दे रहे हैं।DigiLocker में निवेश स्टेटमेंट स्टोर1 अप्रैल 2025 स, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड के निवेशक अपने डीमैट खातों और कंसॉलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) से होल्डिंग स्टेटमेंट को सीधे DigiLocker में स्टोर कर सकेंगे। यह सुविधा मार्केट रेगुलेटर SEBI ने शुरू की है। इसका मकसद unclaimed assets को कम करना और निवेशकों को उनकी इन्वेस्टमेंट डिटेल तक आसान एक्सेस देना है।DigiLocker ऐप में निवेशक अपने डेटा एक्सेस नॉमिनी को नामित कर सकते हैं। यूजर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को रीड-ओनली एक्सेस (केवल पढ़ने की अनुमति) मिलेगी। इससे कानूनी उत्तराधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी सुलभ रहेगी।यह भी पढ़ें:  Gold Price Crash: सोना होगा सस्ता! 38% गिर सकता है भाव, जानिए क्या है वजह

Leave A Reply

Your email address will not be published.