ट्रेंडिंग
Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा के स्कूलों में कब शुरू होंगी छुट्टियां? जानिये डिटेल्स ... Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद - business... Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है? यहां जानें कब खरीदें प्रॉपर्टी... Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा - akshaya ... New Tax Regime: सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए क्यों बेहतर है नई टैक्स रीजीम, जानें पूरी डिटेल - new tax ... ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज - atm cash withd... Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू - business idea lemon... Bank Holiday: मई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - bank holiday ma... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹580 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष...

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्रेडिंग अकाउंट्स के दुरूपयोग पर कई प्रॉपरायटी ट्रेडिंग ब्रोकर्स को भेजे नोटिस, यहां समझें पूरा मामला – income tax department sends notices to many proprietary trading brokers on suspicion of misuse of trading accounts

6

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कई प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर्स को नोटिस भेजा है। इन पर अपने ट्रेडिंग टर्मिनल्स के दुरूपयोग का आरोप है। इन पर थर्ड पार्टी ट्रेड को लोन एंट्रीज के रूप में दिखाने का भी आरोप है। मामले से सीधे तौर पर जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। इनमें से ज्यादातर नोटिस इस साल फरवरी और मार्च के बीच भेजे गए हैं। नोटिस में काफी ज्यादा अनसेक्योर्ड लोन एंट्रीज के बारे में पूछा गया है। कुछ मामलों में तो ये एंट्रीज करोड़ों रुपये के हैं।प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर का मतलब प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर ऐसे स्टॉक, बॉन्ड या दूसरी सिक्योरिटीज के ब्रोकर को कहते हैं जो खुद के लिए ट्रेडिंग करते हैं। इसका मतलब है कि वे क्लाइंट्स के लिए ट्रेडिंग नहीं करते हैं। वे अपने पैसे से खुद के प्रॉफिट के लिए स्टॉक्स या किसी दूसरी सिक्योरिटी की ट्रेडिंग करते हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों को संदेह है कि ये एंट्रीज कमीशन से हुई इनकम को छुपाने के लिए की गई हैं। यह हो सकता है कि प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर्स ने अनअथॉराइज्ड ट्रेडर्स को अपने प्रॉपरायटी अकाउंट्स का इस्तेमाल करने की इजाजत दी होगी, जिसके एवज में उसे कमीशन मिला होगा।संबंधित खबरेंसेक्शन 68 के तहत पूछे गए हैं सवालमामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, “आईटी नोटिस मार्च में कई ब्रोकर्स को भेजे गए। कुछ को फरवरी के मध्य में नोटिस भेजे गए थे।” इस मामले की जानकारी रखने वाले एक टैक्स एक्सपर्ट ने कहा, “नोटिस में ब्रोकर्स को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 68 के तहत अपने अकाउंट में क्रेडिट हुए अमाउंट के बारे में बताने को कहा गया है।” उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के संदेह का आधार यह है कि जिन लोगों को करोड़ों रुपये का अनसेक्योर्ड लोन दिया गया है, उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न तक फाइल नहीं किया है। वे अपनी इनकम की स्रोत और अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में भी नहीं बता पाए हैं। पेनाल्टी लगा सकता है आईटी डिपार्टमेंटइनमें से ज्यादातर मामले एसेसमेंट ईयर 2022-23 और 2023-24 के हैं। नोटिस सिर्फ ऐसे ब्रोकर्स को भेजे गए हैं, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सवालों का संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए हैं। अगर वे लोन एंट्रीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं देते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसे बेहिसाब इनकम मान सकता है और उस पर पेनाल्टी और इंटरेस्ट लगा सकता है। मनीकंट्रोल ने पहली बार दिसंबर 2022 में प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग अकाउंट के दुरूपयोग की खबर दी थी। इसके बाद मनीकंट्रोल ने अपनी जांच में 2023 में कई तथ्यों का पता लगाया था।प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग अकाउंट के दुरूपयोग पर सेबी भी चिंतितप्रॉपरायटरी ट्रेडिंग अकाउंट के दुरूपयोग को लेकर सेबी भी चिंता जता चुका है। इस पर रोक लगाने के लिए मार्केट रेगुलेटर नए मॉनिटरिंग टूल्स के इस्तेमाल का प्लान बना रहा है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सेबी के मार्जिन रूल्स को सख्त बनाने के बाद कुछ ब्रोकर्स ने दूसरे रास्ते निकाल लिए। उन्होंने प्रॉपरायटी अकाउंट्स के जरिए प्रोफेशनल ट्रेडर्स को ट्रेड करने की इजाजत दे दी। ऐसे प्रोफेशनल्स ट्रेंडर्स को जॉबर्स कहा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.