ट्रेंडिंग
शिक्षा-नौकरी और राजनीति में भी OBC को 42% आरक्षण, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला - cm revanth reddy sa... चांदी 100000 रुपये के पार, अभी निवेश करने पर 3-4 महीनों में हो सकती है 20% कमाई - silver crosses rup... NEET PG 2025 एग्जाम की डेट आई सामने, इस दिन होगा परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स - neet pg exam date 202... HDFC बैंक अब सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के तहत खोलेगा अकाउंट, ग्राहकों के पास ज्यादा होंगे ऑप्शन -... Srikanth Bolla: 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर, लाइफ पर बनी फिल्म...जानें कौन हैं श्रीकांत बोला जो श... आर्बिट्रेज फंड्स ने कर दिया कमाल, ऐसा फंड जिसने गिरते बाजार में भी निवेशकों को कमाकर दिया पैसा - arb... मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में Adani Group तेजी से बन रहा पावर हब, गोरेगांव (वेस्ट) में मिला है नया ... Orry Controversy : वैष्णो देवी के पास ओरी के दारू पार्टी का कैसे हुआ खुलासा? अब हो सकती है गिरफ्तारी... वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा, STT कलेक्श... Shubhdeep MooseWala: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई ने मनाया अपना पहला बर्थडे, जन्मदिन पर पहुंचे पंजाब ...

Income Tax: क्या आपको इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम से नई में स्विच करने की जरूरत है? – income tax do you need to switch to new regime from old regime after union budget announcement

3

नया वित्त वर्ष शुरू होने में कुछ हफ्ते रह गए हैं। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने एंप्लॉयर को वित्त वर्ष की शुरुआत में बताना होगा कि आप इनकम टैक्स की नई और रीजीम में से किसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को नई और पुरानी रीजीम के बीच स्विच करने की इजाजत है। इसका मतलब यह कि अगर आपने वित्त वर्ष 2024-25 में इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल किया है तो आप वित्त वर्ष 2025-26 में नई रीजीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठीक इसके उलट भी किया जा सकता है। आपको यह ध्यान में रखना होगा कि 23 जुलाई को पेश यूनियन बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नई रीजीम के लिए कई बड़े ऐलान किए थे।नई रीजीम में 12 लाख तक की इनकम टैक्स-फ्रीवित्तमंत्री ने यूनियन बजट में कहा था कि नई रीजीम में (New Regime of Income Tax) सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो सालाना 12.75 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसकी वजह यह है कि नई रीजीम में नौकरी करने वाले लोगों को 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलता है। इसके अलावा वित्तमंत्री ने नई रीजीम में इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव का ऐलान किया था। इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था।संबंधित खबरेंइनकम टैक्स की नई रीजीम के स्लैब में भी बदलावअब इनकम टैक्स की नई रीजीम में 4 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं है। 4 लाख रुपये से 8,00,000 लाख रुपये की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स है। 8 लाख से 12,00,000 रुपये तक की इनकम पर 10 फीसदी टैक्स है। 12 से 16,00,000 रुपये तक की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स है। 16,00,000 से 20,00,000 रुपये तक की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स है। 20,00,000 से 24,00,000 रुपये की इनकम पर 25 फीसदी टैक्स है। ओल्ड रीजीम के मुकाबले अब नई रीजीम अट्रैक्टिव हो गई है।यह भी पढ़ें: SIP या PPF, हर महीने 10000 रुपये का निवेश 15 साल तक किसमें करने में ज्यादा फायदा?नई रीजीम में सेक्शन 80सी, 80डी और होम लोन पर डिडक्शन नहींयह ध्यान रखने वाली बात है कि 12 लाख रुपये तक की इनकम सिर्फ नई रीजीम में टैक्स-फ्री है। इसलिए अगर आप ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की नई रीजीम में स्विच करना होगा। नई रीजीम में टैक्स रेट कम है, लेकिन ज्यादातर डिडक्शन नहीं मिलता है। जैसे, सेक्शन 80सी, 80डी, होम लोन आदि पर मिलने वाला डिक्शन नहीं मिलता है। अगर आपने होम लोन नहीं लिया है और ज्यादा टैक्स-सेविंग्स नहीं करते हैं तो आप नई रीजीम में स्विच करने का फैसला कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.