ट्रेंडिंग
HDFC Bank ने FD पर एक बार फिर घटाया ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट - hdfc bank india biggest private s... Cyient Stocks: इस साल 31% टूट चुका है यह स्टॉक, क्या मौजूदा भाव पर निवेश करने से आगे तगड़ी कमाई होगी... EPFO से फरवरी में जुड़े 16.1 लाख नए सदस्य, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी में उछाल - epfo february 20... Stock Market : दो महीने लंबे कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ने पार की 23800 की दीवार, 24600 की तरफ बढ़ने क... Gold Rate: 1 लाख रुपये से बस 200 रुपये दूर सोना! 10 ग्राम गोल्ड 99800 रुपये के पीक लेवल पर - gold ra... चेहरे पर चोट, खून से लथपथ शरीर...बेंगलुरु में एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला, खुद सुनाई अटैक की क... Income Tax: हर महीने 50000 रुपये से ज्यादा घर का किराया देते हैं तो इस नियम का पालन करें, नहीं तो आए... Market outlook : BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर के पार, जानिए 22 अप्रैल को कैस... एयरलाइंस पर ₹1500 करोड़ का टैक्स शिकंजा Bank of Baroda में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाकर की 7.05%, शेयर 3% चढ़कर बंद - lic has increased stake in...

Income Tax e-pay: इनकम टैक्स का ई-पे फीचर क्या है, आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? – income tax e pay what is income tax e pay feature how should you use it for tax payment

3

टैक्सपेयर्स के लिए तय समय के अंदर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स जमा करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी लग सकती है, नोटिस आ सकता है और टैक्स पर इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के यूटिलिटीज और आईटीआर फॉर्म जारी करते ही रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स के ई-फीचर के बारे में जानना जरूरी है।क्या है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का e-pay फीचर?e-pay इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक डिजिटल गेटवे है, जो टैक्स पेमेंट के प्रोसेस को काफी आसान कर देता है। टैक्सपेयर्स इस फीचर का इस्तेमाल करने अपना टैक्स आसानी से पे कर सकते हैं। इस सिस्टम का इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है। टैक्स का पैसा तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास पहुंच जाता है। कोई टैक्सपेयर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, NEFT/RTGS आदि के जरिए ई-पे फीचर का इस्तेमाल टैक्स पेमेंट के लिए कर सकता है।संबंधित खबरेंई-फीचर का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है?ई-पे फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा। अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करने के बाद आपको होम पेज पर क्विक लिंक में यह फीचर नजर आएगा। इस फीचर पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर छह डिजिट का ओटीपी आएगा। इसे डालते ही आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। उसके बाद आपको पेमेंट का टाइप सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको पेमेंट मोड और बैंक सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद पे नाउ पर क्लिक करते ही आपका पेमेंट हो जाएगा।यह भी पढ़ें: ITR Filing: नए टैक्स रीजीम में भी हैं डिडक्शन और रिबेट, जानिए कैसे उठाएं लाभई-पे का इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षितएक्सपर्ट्स का कहना है कि ई-पे इनकम टैक्स पेमेंट का सबसे आसान तरीका है। साथ ही यह सुरक्षित भी है। इसमें ट्रांजेक्शन फेल होने की संभावना न के बराबर है। टैक्सपेयर्स को टैक्स का पैसा तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास पहुंचने का भरोसा होता है। टैक्सपेयर्स डेडलाइन के अंदर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर टैक्स पेमेंट के लिए ई-पे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे टैक्सपेयर को पेनाल्टी और टैक्स पर इंटरेस्ट चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.