Ola Electric पर बढ़ी नियामक सख्ती, सेल्स और रजिस्ट्रेशन आंकड़ों में गड़बड़ी पर जांच तेज – ola electric under regulatory scrutiny for discrepancy in sales and registration data details
Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के खिलाफ नियामकीय सख्ती बढ़ती जा रही है। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने कंपनी की ओर से बताए गए बिक्री के आंकड़ों और वास्तविक वाहन रजिस्ट्रेशन के बीच गड़बड़ी पर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने इस मामले में विस्तृत जानकारी मांगी है। कंपनी का दावा है कि उसने फरवरी महीने में 25,000 स्कूटर्स बेचे, लेकिन सरकार के वाहन पोर्टल Vahan के अनुसार, इस दौरान केवल 8,600 स्कूटर्स ही पंजीकृत हुए हैं। इस बड़े अंतर को लेकर सरकार की नजर ओला इलेक्ट्रिक पर बनी हुई है।महाराष्ट्र में कई शोरूम्स पर छापेमारी, 36 स्कूटर्स जब्तइस मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र परिवहन विभाग (RTO) ने राज्य के कई ओला शोरूम्स पर जांच की, जिनमें इसका पुणे का शोरूम भी शामिल है। CNBC-TV18 को महाराष्ट्र परिवहन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश की एक प्रति मिली है, जिसमें इन जांच का उल्लेख किया गया है।जांच के दौरान यह देखा गया कि क्या स्कूटर्स के पास जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं और वे वैध ट्रेड सर्टिफिकेट (Trade Certificate) के साथ बेचे जा रहे हैं या नहीं। जांच के बाद मुंबई और पुणे में 36 स्कूटर्स जब्त किए गए, क्योंकि वे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।महाराष्ट्र के बाहर भी ओला इलेक्ट्रिक पर शिकंजामहाराष्ट्र के अलावा, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी ओला इलेक्ट्रिक को नियामकीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में कई ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स के बंद होने की खबरें हैं, वहीं जबलपुर में आरटीओ अधिकारियों ने कंपनी को नोटिस जारी किया है। वहां निरीक्षण के दौरान बिना पंजीकरण और वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के स्कूटर्स बेचे जाने की बात सामने आई।ओला इलेक्ट्रिक ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयानइस पूरे मामले पर अभी तक ओला इलेक्ट्रिक ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस बीच ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बुधवार 19 मार्च को एनएसई पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 53.82 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 37.58 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले 6 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 51 फीसदी टूट चुका है।यह भी पढ़ें- Stocks to Watch: अदाणी एंटरप्राइजेज, विप्रो समेत इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है जोरदार हलचल