IND vs NZ Viral Video: मोहम्मद शमी की मां के चरणों में विराट कोहली, फौरन लगाया गले, देखें वीडियो – ind vs nz viral video virat kohli touched mohammad shami s mother s feet after champions trophy
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। इस जीत के साथ ही भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। इस बीच दुबई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर कोई गदगद हो गया। विराट कोहली ने मोहम्मद शमी के मां के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। विराट कोहली ने ‘आखिर मां… मां होती है’ के डायलॉग को सच कर दिया है।सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस यादगार जीत के बाद का एक खास वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।विराट ने मोहम्मद शमी के मां के पैर छुएसंबंधित खबरेंबता दें कि मां का कोई मजहब नहीं होता है। न्यूजीलैंड से जीत के बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों का खेल मैदान में जमावड़ा लग रहा था और लोग जीत के जश्न में डूबे हुए थे। वहीं विराट ने परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का पालन कर लोगों का दिल जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के बाद फोटोशूट के दौरान जब विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा को देखा तो पहले उन्होंने एक प्यारी सी मुस्कान दी। फिर आगे बढ़ शमी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिर कुछ देर बातचीत के बाद उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। विराट ने मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए pic.twitter.com/SV9Ocu1WLJ — Shekhar (@Shekharcoool5) March 9, 2025चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का शानदार प्रदर्शनचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल मैच में कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी विराट के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। 5 मैचों में विराट ने 54 की औसत से 218 रन बनाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे।शमी नहीं जला पाए शमाफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी की पारी उतनी खास देखने को नहीं मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने 9 ओवर फेंके। जिसमें उन्होंने 74 रन दिए। इसके साथ ही डेरिल मिचेल का विकेट भी लिया। हालांकि, शमी ने अपने पिछले मैचों में एक संतोषजनक पारी खेली है।Champions Trophy : टीम इंडिया ने इधर न्यूजीलैंड को दी मात उधर पाकिस्तान को हुआ दर्द, सोशल मीडिया पर बहा रहा आंसू