ट्रेंडिंग
युवक ने वापस मांगे अपने पैसे तो एक्स गर्लफ्रेंड ने उठाया खौफनाक कदम, लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे दोन... Viral Video: बुजुर्ग सास-ससुर को डॉक्टर बहू और उसके बच्चों ने लात-घूसों से मारा! - viral video elder... Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने फिर जमा किया ड्राफ्ट, ₹1150 क... RBI ने IndusInd Bank के डिपॉजिटर्स का डर दूर किया, कहा-बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी - rbi tries to d... IPOs This Week: 17 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट - ipo next week... PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त, किसानों को बेसब्री से है इंतजार - pm kisan samman nidhi... Market outlook: गिरावट से डरना मना है, करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी- एडलवाइस की रिपोर्ट... Kidney Damage: इन 6 गलतियों से बचें, वरना किडनी डैमेज होकर बन सकती है गंभीर समस्या - kidney damage t... महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में 31 मार्च 2025 तक निवेश का मौका, फिर बंद हो जाएगी ये योजना! - ma... DDA Flats Scheme: दिल्ली में 25% डिस्काउंट पर घर खरीदने का मौका, 31 मार्च तक करना होगा अप्लाई - dda ...

IND vs PAK : खेल ही नहीं बल्कि कमाई में भी नंबर-1 है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, हर सेकेंड की कीमत लाखों में – champions trophy 2025 ind vs pak why india and pakistan match is so important in world cricket income

5

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर खेले जाने वाला कोई भी मुकाबला किसी भी एक्शन फिल्म से कम नहीं होता। बात अगर क्रिकेट की हो तो दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों में इतना रोमांच, एक्शन और ड्रामा रहा है जो आपको आजकल की बॉलीवुड फिल्मों में भी ना देखने को मिले। इंडिया वर्सेज पाकिस्तान, खेल की दुनिया में सबसे बड़ी राइवलरी। बॉर्डर के दोनों तरफ, क्रिकेट कोई खेल नहीं बल्कि एक धर्म के जैसे है और इसे खेलने वाले भगवान की तरह।भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी की कहानी आजादी से शुरू होती है, जो आज तक जारी है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर चल रही जंग आज भी दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स बैटल के तौर पर देखने को मिलती है। और अगर ICC टूर्नामेंट की बात करे तो दोनों देशों के बीच मुकाबला सिर्फ गेंद और बल्ले के बीच में ही नहीं चल रहा होता बल्कि ये मुकाबला करोड़ों फैंस और उनके अनगिनत जज्बातों की बीच भी जारी रहता है।चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर इन अनगिनत जज्बातों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। 23 फरवरी को दुबई में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर दो-दो हाथ करने जा रहे हैं और इस मैच को लेकर खिलाड़ियों से ज्यादा दोनों देश के फैंस तैयार नजर आ रहे हैं। इस मैच की इतनी ज्यादा डिमांड है कि टिकटों की कीमत लाखों रुपये तक पहुंच गई है।संबंधित खबरेंआखिर क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों इनता अहम स्थान रखता है और इसके पीछे होने वाली कमाई कितनी बड़ी है, आइए जानते हैं।पहले मुकाबले की रोमांचक कहानी भारत-पाकिस्तान मैच की बात हो रही है तो आइए फिर शुरू से ही शुरू करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे उस समय खेला गया था, जब दोनों देशों के बीच एक नहीं बल्कि दो-दो युद्ध हो चुके थे और दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश आ चुका था। 1978 में पाकिस्तान के क्वेटा में दोनों देशों के बीच पहला वनडे खेला गया था। इस मैच को लेकर दोनों टीमों पर जीत का काफी दबाव था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहिंदर अमरनाथ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं दिलीप वेंगसरकर ने 34 रन बनाए।इस मैच में ही पहली बार कपिल देव को दुनिया ने देखा था। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से ये मैच जीत जाएगा पर नतीजा इसके उलट रहा। भारत के 170 रनों के जवाब में पाक टीम 166 रनों पर ही ढ़ेर हो गई, भारत ने ये मुकाबला महज चार रनों से जीता । और जीत के साथ ही शुरूआत हुई क्रिकेट की दुनिया के सबसे रोमांचक सफर की।1978 में खेले गए पहले वनडे मुकाबले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैचों की झड़ी सी लग जाती है। दोनों देश जब भी भिड़ते हर मैच में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता। 1986 में खेला गया शारजाह वनडे में जावेद मियांदाद का आख़िरी गेंद पर लगाया गया छक्का आज भी भारतीय फैंस नहीं भूल पाए हैं तो वहीं 2003 और 2011 वर्ल्ड कप के मैचों में भारत के हाथों मिली हार को आज तक बॉर्डर के उस पार के लोग नहीं भूला पाए हैं।व्यूअरशिप में सबसे मीलों आगे है भारत-पाक मुकाबलाहमने बचपन से ही देखा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के वक्त शहरों की सड़कें सूनी हो जाया करती थी। मैच का जूनून ऐसा कि लोग 7 घंटों के लिए टीवी से चिपक जाते थे। भारत-पाक मैच में व्यूअरशिप की कमी कभी नहीं रही और ये हमेशा झोला भरकर ही मिली है। दोनों देशों के बीच पिछला वनडे मुक़ाबला 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था। 14 अक्टूबर 2023 को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक़, उस मैच को अकेले भारत में करीब 40 करोड़ लोगों ने देखा था। इस मैच की तुलना अगर हम अमेरिका के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स टूर्नामेंट से करें तो भारत-पाक का मैच उसपर भारी पड़ता दिखता है। 2024 में अमेरिका के सुपर बाउल को महज 12 करोड़ दर्शक मिले थे। आपको बता दें कि सुपर बाउल अमेरिका की नेशनल फ़ुटबॉल लीग (NFL) के फ़ाइनल मैच को कहते हैं।वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सभी मैचों को मिलाकर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल करबी 71 करोड़ व्यूज मिले थे। अगर एवरेज निकाले तो इस टूर्मामेंट के हर मैच को करीब डेढ़ करोड़ व्यूअर मिले। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच की बात करें तो व्यूअरशिप के मामले में ये मुकाबला बाकियों से मीलों आगे था। इसी टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच को 27 करोड़ व्यूअर मिले थे। यानी टूर्नामेंट के टोटल व्यूअर का करीब 35% एक मैच से आए थे।वहीं 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को तो कोई कैसे भूल सकता है। सेमीफाइनल में भिड़े भारत-पाकिस्तान मुकाबले को 49 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। 2023 वर्ल्ड कप को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म ने भारत पाकिस्तान मैच में साढ़ें तीन करोड़ की व्यूवरशिप हासिल की। वहीं 2023 के एशिया कप में भारत-पाक के बीच खेले गए सुपर-4 के मुकाबले को हॉटस्टार पर 2 करोड़ 80 लाख लोगों ने लाइव देखा था।व्यूअरशिप के बाद अब आता है कमाई का नंबरICC ने 2024 से लेकर 2027 तक के मीडिया राइट्स 3 बिलियन डॉलर, यानी करीब 24 हजार करोड़ रुपए में बेचे हैं। इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद ब्रॉडकास्टर्स ICC के हर टूर्नामेंट से बड़ी कमाई की सोचते हैं। और ब्रॉडकास्टर्स की कमाई का सबसे बड़ा जरिया भारत-पाक का मैच है। 2011 वर्ल्ड कप के बाद से ही ब्रॉडकास्टर्स उम्मीद करते हैं कि ICC इवेंट्स में भारत-पाक मैच नॉकआउट राउंड के भरोसे न रहे। इसलिए वे ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाकिस्तान मैच रखने पर जोर डालते हैं। ICC भी 2015 से ब्रॉडकास्टर्स की यह डिमांड पूरी करती आ रही है। अब ICC के हर टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही हमें भारत-पाक का मुकाबला देखने को मिलता है।अब यह सवाल उठ सकता है कि ब्रॉडकास्टर्स को इससे क्या फायदा मिलता है। जवाब यह है कि ब्रॉडकास्टर्स हर मैच के एड स्लॉट्स की नीलामी करते हैं। यानी मैच के दौरान हर 10 सेकेंड के एड से कितने पैसे मिलेंगे यह नीलामी से तय होता है। भारत-पाकिस्तान मैच के एड स्लॉट की कीमत तो आसमान छूते नजर आते हैं। भारत में 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान 10 सेकेंड के एड स्लॉट के की कीमत 30 लाख रुपये थी। वहीं पिछले साल अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत- पाक मैच में 10 सेकेंड का एड स्लॉट की कीमत 40 लाख रुपये रही। यानी हर सेकेंड की कीमत 4 लाख रुपए। वहीं इस टू्र्नामेंट में बाकी बड़े मैचों में 10 सेकेंड के एड स्लॉट की कीमत 10 से 20 लाख रुपए थी।एड स्लॉट के अलावा भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों की कीमत भी आसमान छूती नजर आती हैं। भारत-पाक मैच के टिकट लाखों में बिकते हैं। 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले में दुबई के ग्रैंड लाउंज के टिकट की कीमत 4 लाख रूपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। वहीं इसी मैदान के ग्रैंड लाउंड की अच्छी सीट की कीमत लगभग 5 लाख रुपये तक पहुंच रही है। उम्मीद करते हैं, 23 फरवरी को होने वाले इस मैच में भारत अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाए।

https://hindi.moneycontrol.com/news/india/sports/champions-trophy-2025-ind-vs-pak-why-india-and-pakistan-match-is-so-important-in-world-cricket-income-1958500.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.