ट्रेंडिंग
Lex Fridman : पीएम मोदी के साथ पूरे 3 घंटे का पॉडकास्ट, जानें कौन हैं साइंटिस्ट और रिसर्चर लेक्स फ्र... PM Modi Podcast with Lex Fridman: 'लोगों को जिंदा जला दिया गया था...': पीएम मोदी ने पहली बार 2002 गु... Virat Kohli: BCCI के इस नियम से विराट कोहली हुए नाराज, क्रिकेट टूर पर फैमिली के साथ होने पर दिया बड़... VIDEO : इंडिया-PAK में किसकी क्रिकेट टीम बेहतर...पीएम मोदी ने दिया ये गजब का जवाब - pm modi on india... Krrish 4: राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान - rakesh... 'वो खुद को क्या...' जब इमरान हाशमी से नाराज हो गए थे पाकिस्तानी एक्टर, फिल्म जन्नत को लेकर किया ये ब... Heat Wave Alert: मार्च में ही पारा 40 के पार...तपने लगी धरती, बंगाल से लेकर तेलंगाना तक हीट वेव का अ... AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद पर निकली वैकेंसी, आखिरी डेट से पहले करे... Ghaziabad: एक्सप्रेस-वे के पास NCR के इन 77 गांव की बदलेगी सूरत, होंगे GDA का हिस्सा - delhi meerut ... India-China Ties: 'मतभेद विवाद में तब्दील नहीं हों': भारत-चीन संबंधों पर पीएम मोदी ने की खुलकर बात -...

India-China Ties: ‘मतभेद विवाद में तब्दील नहीं हों’: भारत-चीन संबंधों पर पीएम मोदी ने की खुलकर बात – pm modi spoke openly on india china relations on lex fridman podcast says differences should not turn into disputes

4

PM Modi Podcast with Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट इस बात पर जोर दिया कि भारत और चीन को “स्वस्थ और स्वाभाविक” प्रतिस्पर्धा में शामिल होना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतभेद विवाद में न बदल जाएं। चीन के साथ पूर्व में तनाव के बावजूद पीएम मोदी ने विवाद के बजाय बातचीत का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच मतभेद स्वभाविक हैं। लेकिन मजबूत सहयोग दोनों पड़ोसियों के हित में है। यह वैश्विक स्थिरता के लिए भी आवश्यक है।लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन सीमा पर 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर झड़पों से पहले वाली स्थितियों को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि साल 1975 के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच टकराव ने संघर्ष का रूप ले लिया था। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के जवानों की मौत हुई थी।पीएम मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “हालांकि, राष्ट्रपति शी के साथ हाल में हुई बैठक के बाद हमने सीमा पर सामान्य स्थिति की वापसी देखी है। हम अब 2020 से पहले की स्थितियों को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।”संबंधित खबरेंन्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से, विश्वास, उत्साह और ऊर्जा वापस आनी चाहिए। लेकिन स्वाभाविक रूप से, इसमें कुछ समय लगेगा, क्योंकि पांच साल हो गए हैं।” PM मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच सहयोग न केवल दोनों देशों के लिए लाभकारी है, बल्कि वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए भी आवश्यक है।उन्होंने कहा, “चूंकि 21वीं सदी एशिया की सदी है, हम चाहते हैं कि भारत और चीन स्वस्थ और स्वाभाविक तरीके से प्रतिस्पर्धा करें। प्रतिस्पर्धा बुरी चीज नहीं है, लेकिन इसे कभी संघर्ष में नहीं बदलना चाहिए।” पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध नए नहीं हैं क्योंकि दोनों देशों की संस्कृति और सभ्यताएं प्राचीन हैं।उन्होंने कहा, “आधुनिक दुनिया में भी, वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि आप ऐतिहासिक रिकॉर्ड को देखें तो सदियों से भारत और चीन ने एक-दूसरे से सीखा है।” PM ने कहा, “साथ मिलकर, उन्होंने हमेशा किसी न किसी तरह से वैश्विक भलाई में योगदान दिया है। पुराने रिकॉर्ड बताते हैं कि एक समय भारत और चीन अकेले दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रखते थे। भारत का कितना बड़ा योगदान था। मेरा मानना है कि गहरे सांस्कृतिक संबंधों के साथ हमारे संबंध बेहद मजबूत रहे हैं।”तीन घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम सदियों पीछे मुड़कर देखें तो भारत और चीन के बीच संघर्ष का कोई वास्तविक इतिहास नहीं है। उन्होंने कहा, “यह हमेशा एक-दूसरे से सीखने और एक-दूसरे को समझने के बारे में रहा है। एक समय चीन में बौद्ध धर्म का गहरा प्रभाव था और उस दर्शन का उद्भव भारत में हुआ।”उन्होंने कहा, “भविष्य में भी हमारे संबंध उतने ही मजबूत रहने चाहिए और आगे बढ़ते रहने चाहिए। मतभेद स्वाभाविक हैं। जब दो पड़ोसी देश होते हैं, तो कभी-कभी असहमति होती है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार में भी सब कुछ सही नहीं होता “लेकिन हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि मतभेद, विवाद में तब्दील नहीं हों।”ये भी पढ़ें- PM Modi On Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट के लिए लेक्स फ्रीडमैन ने रखा उपवास, अमेरिकी पॉडकास्टर ने सुनाया ‘गायत्री मंत्र’उन्होंने कहा, “इसलिए हम सक्रिय रूप से बातचीत की दिशा में काम कर रहे हैं। विवाद के बजाय, हम बातचीत पर जोर देते हैं, क्योंकि केवल बातचीत के माध्यम से हम एक स्थायी सहकारी संबंध का निर्माण कर सकते हैं जो दोनों देशों के सर्वोत्तम हितों को पूरा करता है।” Here’s my conversation with @narendramodi, Prime Minister of India. It was one of the most moving & powerful conversations and experiences of my life. This episode is fully dubbed into multiple languages including English and Hindi. It’s also available in the original (mix of… pic.twitter.com/85yUykwae4 — Lex Fridman (@lexfridman) March 16, 2025

Leave A Reply

Your email address will not be published.