इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने ग्राहकों को दी राहत! कम होगी होम लोन EMI – indian bank canera bank reduce interest rate on home loan monthly emi will decrease cheapest home loan rate
Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में कटौती के बाद अब पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने भी ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने होम और व्हीकल लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। इससे ग्राहकों को लोन लेना अब सस्ता हो गया है और EMI में भी राहत मिलेगी।इंडियन बैंक ने कम की ब्याज दरेंइंडियन बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दर 8.15% से घटाकर 7.90% सालाना कर दी है। वहीं व्हीकल लोन पर ब्याज दर अब 8.50% से घटकर 8.25% सालाना हो गई है। इसके अलावा, बैंक ने लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में छूट और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस फ्री जैसी लिमिटेड टाइम ऑफर भी दिए हैं। बैंक ने कहा है कि वह ग्राहकों को अपने सपनों का घर या गाड़ी खरीदने में मदद करने के लिए सस्ते और सुविधाजनक लोन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।संबंधित खबरेंकेनरा बैंक ने RLLR घटायाकेनरा बैंक ने भी RBI की रेपो रेट कटौती के बाद अपना रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 25 बेसिस प्वाइंट घटा दिया है। नया RLLR 12 अप्रैल 2025 से लागू हो गया है। अब बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 7.90% से शुरू होंगी, जबकि व्हीकल लोन की दरें 8.20% सालाना होंगी। बैंक का कहना है कि इससे नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को EMI में राहत मिलेगी और फाइनेंशियल बोझ कम होगा।RBI ने क्यों घटाया रेपो रेटRBI ने हाल ही में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6.00% कर दिया है ताकि देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। महंगाई में नरमी और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच यह कदम उठाया गया है। इस कटौती का सीधा फायदा अब उन लोगों को मिलेगा जो घर या गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं। साथ ही जिनका लोन पहले से चल रहा है, उनकी मंथली किश्त भी कम हो सकती है।Kotak Mahindra Bank ने बदल दिये क्रेडिट कार्ड के नियम, 1 जून से होंगे लागू