Indian Idol 15 Winner: मानषी घोष ने जीता ‘इंडियन आइडल 15’ का खिताब, मिला 25 लाख का इनाम – indian idol 15 winner kolkata manasi ghosh 25 lakh wins prize money bollywood song check details
मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विनर का ऐलान कर दिया गया है। 6 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले शो प्रसारित किया गया। इसमें टॉप फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, शुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांशु दत्ता और मानसी ने जगह पक्की कर ली। फिर इनमें से स्नेहा, मानसी और शुभाजीत टॉप तीन फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद कोलकाता की मानषी घोष ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। घोष को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। घोष ने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की है।अपडेट जारी है….