इंडियन मार्केट्स का रिटर्न 2025 में डबल डिजिट में रहेगा, इन सेक्टर्स में निवेश से हो सकती है तगड़ी कमाई – indian markets will deliver double digit return in 2025 if you invest today you will get handsome return
इंडियन मार्केट्स का रिटर्न इस साल (2025) डबल डिजिट में रह सकता है। हालांकि, स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव जारी रह सकती है, क्योंकि वैश्विक स्थितियां बदल रही हैं। बेक्सली एडवाइजर्स के उत्कर्ष सिन्हा ने यह अनुमान जताया है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उनका मानना है कि फाइनेंशियल सर्विसेज, रिन्यूएबल्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स की अर्निंग्स ग्रोथ बेहतर रह सकती है। सरकार ने पूंजीगत खर्च पर फोकस बढ़ाया है। इसका फायदा इन सेक्टर्स को मिलेगा।इंडिया में दूसरे इलाकों के मुकाबले ज्यादा स्टैबिलिटीसिन्हा ने कहा कि ग्लोबल कैपिटल को स्टैबिलिटी की तलाश है। अमेरिका और यूरोप में बढ़ रही दिक्कत के बीच इंडिया ग्लोबल इनवेस्टर्स की पसंद हो सकता है। इंडिया में दूसरे इलाकों के मुकाबले ज्यादा स्टैबिलिटी है। हालांकि, पॉलिसी में बदलाव के असर से कोई इकोनॉमी बच नहीं सकती। लेकिन, इकोनॉमिक डायरेक्शन, रेगुलेटरी क्लैरिटी और प्रो-इनवेस्टमेंट के मामले में इंडिया में स्टैबिलिटी देखने को मिली है। इससे यह लंबी अवधि के लिहाज से अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन है।संबंधित खबरेंकैपिटल मार्केट्स में रिफॉर्म्स पर सरकार का फोकसउन्होंने कहा कि अमेरिका में टैरिफ की वजह से उथलपुथल मची हुई है। उधर, यूरोप में अलग-अलग देशों की इकोनॉमी पॉलिसी के चलते कनफ्यूजन की स्थिति है। इधर, इंडिया में सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर फोकस बनाए रखा है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी पैसा खर्च हो रहा है। कैपिटल मार्केट्स में रिफॉर्म्स ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। ये ऐसी स्थितियां हैं, जो इंडिया को किसी दूसरे मार्केट से अलग करती हैं।यह भी पढ़ें: HAL Stock price: एचएएल का स्टॉक बीते 6 महीनों में 26% फिसला, अभी इनवेस्ट नहीं किया तो शायद ही यह मौका दोबारा मिलेगास्टॉक मार्केट्स में बढ़ा रिटेल इनवेस्टर्स का भरोसाक्या हालिया गिरावट से रिटेल इनवेस्टर्स स्टॉक में निवेश करना बंद कर देंगे? इस सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि पहले कभी इंडिया में रिटेल इनवेस्टर्स की इतनी दिलचस्पी देखने को नहीं मिली थी। इंडिया में निवेश के पैटर्न में बदलाव दिखा है। परिवारों की बचत का पैसा अब शेयरों में जा रहा है। SIP से हर माह 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश हो रहा है। डीमैट अकाउंट्स की संख्या 13 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जो इस बात का संकेत है कि रिटेल इनवेस्टर्स स्टॉक मार्केट्स को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।