जून में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के 10 डेस्टिनेशन, गर्मी से मिलेगी छुट्टी और न होगी भीड़ – best destination to travel in june month in india summer vacation where to travel in june month
Best Destination to Travel in June Month: भारत में गर्मियों का मौसम कभी-कभी परेशान कर देता है, खासकर जब तापमान 40°C तक पहुंच जाता है। ऐसे में हर कोई ऐसी जगह ढूंढता है जहां ठंडी हवा हो, सुकून मिले और छुट्टियों का मजा दोगुना हो जाए। अगर आप भी गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं और जून में घूमने की सोच रहे हैं, तो ये डेस्टिनेशन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। हम उन खास जगहों की लिस्ट जो जून में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं – जहां न तो गर्मी परेशान करेगी और न ही भीड़-भाड़।जून में भारत के बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स1. मनाली (हिमाचल प्रदेश)संबंधित खबरेंबर्फ से ढके पहाड़, एक्टिविटी और शांत वातावरण – मनाली गर्मियों में घूमने की सबसे फेमस जगहों में से एक है।2. माउंट आबू (राजस्थान)राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन, जो अपनी हरियाली, शांत झीलों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है।3. दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)टी गार्डन, टॉय ट्रेन और हिमालय की खूबसूरत झलक – दार्जिलिंग गर्मियों में ठंडक पाने का शानदार विकल्प है।4. शिमला (हिमाचल प्रदेश)कॉलोनियल इमारतों, ठंडी हवाओं और खूबसूरत घाटियों वाला शिमला परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट है।5. ऊटी (तमिलनाडु)नीलगिरी की वादियों में बसा ऊटी दक्षिण भारत के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है।6. मुन्नार (केरल)चाय के बागान, झरने और ठंडी वादियां – मुन्नार प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह है।7. कोडाइकनाल (तमिलनाडु)‘वनों का तोहफा’ कहलाने वाला कोडाइकनाल शांत और ठंडी जगह है जो रोमांच के शौकीनों को खूब पसंद आती है।8. ऋषिकेश (उत्तराखंड)अगर आपको एडवेंचर और अध्यात्म दोनों का मजा चाहिए तो ऋषिकेश बेस्ट है। यहां राफ्टिंग से लेकर योग तक सब कुछ है।9. खज्जियार (हिमाचल प्रदेश)‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाला खज्जियार हरियाली और खूबसूरती से भरपूर है।10. गंगटोक (सिक्किम)अगर आप शांति और प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो गंगटोक एक शानदार ऑप्शन है।हर कोई गर्मी में उन्हीं पुरानी जगहों पर घूमने जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। तो इस जून पैक कीजिए अपना बैग, परिवार या दोस्तों को साथ लीजिए और गर्मी से छुटकारा पाकर समर वेकेशन का मजा ले सकते हैं।नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का बदल गया है नाम! पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बदल