Indiabulls Enterprises ने गुरुग्राम प्रोजेक्ट में केवल 30 दिनों बेच दिए ₹1000 करोड़ के लग्जरी घर – indiabulls enterprises has sold 195 units in indiabulls estate and club exceeding rs 1000 crore in just 30 days indiabulls enterprises share price
रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड का गुरुग्राम में इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब प्रोजेक्ट 30 दिन पहले लॉन्च हुआ था। इन 30 दिनों में ही कंपनी ने 195 यूनिट बेच दी हैं। इस बिक्री की वैल्यू 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रोजेक्ट को 14 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया गया था। इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब प्रोजेक्ट गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित है और 24 एकड़ में फैला हुआ है। यह गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख बिजनेस हब्स के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है।इस अपडेट से इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज के शेयरों में 20 फरवरी को तेजी आने की उम्मीद है। लगातार नौ कारोबारी सेशंस में शेयर ने 26.4 प्रतिशत की गिरावट देखी और फिर 19 फरवरी को 4.95 प्रतिशत बढ़कर 16.32 रुपये पर बंद हआ। एक महीने में शेयर की कीमत 19.25 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं पिछले 6 महीनों में इसने 40.33 प्रतिशत और एक साल में 19 प्रतिशत की तेजी देखी है।