IndiGo ने दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बनकर रचा इतिहास, शेयरों पर भी दिखा असर – indigo most valuable airline in world by market cap
भारत की कम लागत वाली एयरलाइन IndiGo ने इस हफ्ते इतिहास रच दिया। कंपनी का मार्केट कैप कुछ समय के लिए दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइनों – Delta Air Lines और Ryanair – से भी ऊपर चला गया। अब IndiGo दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बन गई है।इस साल अब तक इंडिगो के शेयरों में 13% की तेजी आई है। वहीं, इसी दौरान broader market (Nifty) में अब तक करीब 6% गिरा है। इस तेजी के साथ इंडिगो का वैल्यूएशन ₹2 लाख करोड़ (करीब $23.3 बिलियन) से ऊपर पहुंच गया। आज के कारोबार में इंडिगो का शेयर करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ।घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजनासंबंधित खबरेंIndiGo भारत के घरेलू एविएशन मार्केट में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी रखती है। अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आक्रामक विस्तार कर रही है। FY25 में जहां इंटरनेशनल ऑपरेशन्स का योगदान 28% रहने की उम्मीद है, वहीं FY30 तक इसे बढ़ाकर 40% करने का लक्ष्य है।प्लेन की संख्या बढ़ाने का भी है इरादाIndiGo FY26 में अपनी फ्लीट में 50 नए विमान जोड़ने की योजना बना रही है। अभी उसके पास 439 विमान हैं, जिनमें से 50 फिलहाल ग्राउंडेड हैं। मैनेजमेंट का कहना है कि अगले फाइनेंशियल ईयर में ASK (Available Seat Kilometres) में दो अंकों की ग्रोथ होगी।मुनाफा गिरा लेकिन रेवेन्यू बढ़ाIndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation Ltd ने FY25 की तीसरी तिमाही में ₹2,449 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹2,998 करोड़ के मुकाबले 18% कम है। इस गिरावट की वजह पिछली बार की तिमाही में त्योहारी सीजन की डिमांड थी, जो इस बार अलग समय पर रही।हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹22,111 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल ₹19,452 करोड़ था। ASK में 12% और RPK (Revenue Passenger Kilometres) में 13.5% की वृद्धि दर्ज की गई। लोड फैक्टर भी 1.2% बढ़कर 86.9% रहा।यह भी पढ़ें : Godrej Properties का शेयर आगे देख सकता है 27% तक तेजी, ब्रोकरेज से मिली Buy रेटिंग