ट्रेंडिंग
14 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और होली का त्योहार, जानें राहुकाल का सम... Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म - agniveer... LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज - lg electronics india... Ather Energy ने फाइल किए अपडेटेड IPO पेपर, ₹14000 करोड़ की वैल्यूएशन पर नजर - ather energy has re fi... "माधुरी दीक्षित 'सेकंड ग्रेड' हीरोइन हैं": दिग्गज कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, बीजेपी भड़की - madh... OTT Releases: होली की शाम को और ज्यादा शानदार बनाएंगे ये फिल्में और वेब सीरीज, जानें इस वीकेंड OTT प... अगर EU ने नहीं छोड़ी जिद तो US यूरोपीय शराब, वाइन और शैंपेन पर लगाएगा 200% टैरिफ, ट्रंप की धमकी - do... Russia Ukraine War: जल्द रुक सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध, पुतिन बोले- संघर्ष विराम के लिए तैयार, लेकिन... Aamir Khan: नए रिलेशनशिप में आमिर खान, गर्लफ्रेंड गौरी संग मनाया जन्मदिन, मीडिया से कराया रूबरू? - a... CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिले...

IndusInd Bank के ग्राहकों को क्या अपने पैसे की चिंता करनी चाहिए? – indusind bank should indusind bank customers be worried for their deposits

2

इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर ने बैंक के ग्राहकों को भी परेशान किया है। बैंक ने 10 मार्च को इस लैप्सेज के बारे स्टॉक एक्सचेंजों को बताया। 11 मार्च को बैंक के स्टॉक्स 27 फीसदी टूट गए। यह बताता है कि लैप्सेज की खबर ने निवेशकों को बेचैन किया है। घबराहट में निवेशकों ने 11 मार्च को बड़ी बिकवाली की, जिससे शेयर क्रैश कर गए। यह खबर तब आई जब आरबीआई ने बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया को 3 साल का एक्सटेंशन देने से इनकार कर दिया। केंद्रीय बैंक ने कठपालिया को सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन दिया है। सवाल है कि क्या इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को अपने पैसे की चिंता करनी चाहिए?बैंकों को डूबने से बचाता रहा है RBIबैंकिंग सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के संकट में फंसने पर डिपॉजिटर्स के पैसे को बचाने के लिहाज से RBI का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। पिछले कुछ सालों में कई बैंकों के बड़े संकट में फंसने के मामले आ चुके हैं। 2020 में Yes Bank, 2021 में RBL Bank और 2004 में Global Trust Bank इसके उदाहरण हैं। 2008 में ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद ICICI Bank में लिक्विडिटी की समस्या हुई थी। इसके अलावा भी कई छोटे बैंकों के संकट में डूबने के मामले सामने आ चुके हैं। RBI ने हर बार सही वक्त पर बड़ा फैसला लिया और ग्राहकों के पैसे को डूबने से बचाया।संबंधित खबरेंIndusInd Bank के बड़े संकट में फंसने के आसार नहींइंडसइंड बैंक के ग्राहकों को यह भी समझने की जरूरत है कि अभी बैंक किसी संकट में नहीं फंसा है। अभी सिर्फ उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की बात सामने आई है। इंडसइंड बैंक की वित्तीय सेहत खराब नहीं है। डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की वजह से बैंक के नेटवर्थ में 2.35 फीसदी कमी आने का अनुमान है। अभी लैप्सेज की जानकारी आंतरिक जांच से सामने आई है। बैंक ने एक स्वतंत्र एजेंसी को जांच का काम सौंपा है, जिसकी रिपोर्ट अगले 2-3 हफ्तों में आ जाएगी। बैंक का मैनेजमेंट यह कह चुका है कि अगर इस लैप्सेज से बैंक को 1500 करोड़ रुपये का लॉस होता है तो उसके पास इसकी भरपाई के लिए पर्याप्त कैश रिजर्व है।बैंक का प्रदर्शन कमजोर लेकिन सेहत खराब नहींयह सही है कि बीती कुछ तिमाहियों से इंडसइंड बैंक का प्रदर्शन पहले जैसा नहीं है। तीसरी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 1,402 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 39 फीसदी कम है। इसकी वजह ज्यादा प्रोविजनिंग है। माइक्रो फाइनेंस सेक्टर को दिए लोन पर बैंक को काफी ज्यादा प्रोविजनिंग करनी पड़ी है। इससे दिसंबर तिमाही में बैंक का NPA बढ़कर 2.25 फीसदी हो गया। सितंबर तिमाही में यह 2.11 फीसदी था।यह भी पढ़ें: IndusInd Bank का इनवेस्टर सिर्फ तीन सवालों का जवाब चाहता है, क्या बैंक का मैनेजमेंट जवाब देना चाहेगा?मुश्किल से निपटने में नहीं आएगी दिक्कतइन दिक्कतों के बावजूद इंडसइंड बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो (CAR) और लिक्विडिटी पोजीशन अच्छी है। दिसंबर 2024 के अंत में बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 118 फीसदी था। इसका मतलब है कि अगले 30 दिन में विड्रॉल और दूसरे तरह के हर 100 रुपये के पेमेंट के मुकाबले बैंक ने लिक्विड एसेट्स में 118 रुपये रखा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.