IndusInd Bank share price : RBI ने कहा बैंक की वित्तीय सेहत में खराबी नहीं, इंडसइंड बैंक के शेयरों को लगे पंख – indusind bank share price rbi said there is no problem in the financial health of the bank indusind bank shares got wings
इंडसइंड बैंक को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी निगेटिव खबरें आ रही थी। जिसके चलते यह शेयर दबाव में था। लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है तथा इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। इस खबर के चलते आज ये शेयर शुरुआती कारोबार में 20.65 रुपए यानी 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 693 रुपए के आसपास कारोबार करता दिखा।वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के मुताबिक, बैंक ने 16.46 फीसदी का मजबूत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो और 70.20 फीसदी का प्रावधान कवरेज अनुपात (प्रॉविजनिंग कवरेज रेशियो) बनाए रखा है। 9 मार्च तक लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113 फीसदी था, जबकि नियमों के मुताबिक इसे 100 फीसदी ही रहना चाहिए।इंडसइंड बैंक ने अपनी मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक असर का शीघ्रता से आकलन करने के लिए पहले ही एक बाहरी ऑडिट टीम को नियुक्त कर लिया है। इसलिए, जमाकर्ताओं को इस समय अटकलों पर प्रतिक्रिया करने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और रिजर्व बैंक द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।इस बीच, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 11 मार्च को इंडसइंड बैंक में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी है। इसके चलते इंडसइंड बैंक में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की शेयरधारिता पहले के 4.82 फीसदी से बढ़कर 5.02 फीसदी हो गई है।