IndusInd Bank shares : दूसरे ऑडिट की खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट – indusind bank shares indusind bank shares fell 6 percent after the news of the second audit report
IndusInd Bank news : इंडसइंड बैंक के शेयर 22 अप्रैल को 6 प्रतिशत तक गिरकर 776 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं। खबर आई है कि बैंक के बोर्ड ने अर्न्स्ट एंड यंग (EY) को दूसरा फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए बुलाया है। यह नई जांच बैंक के माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो से होने वाली ब्याज आय से संबंधित 600 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पर फोकस करेगी। इस महीने की शुरुआत में, इंडसइंड बैंक ने भी अपने विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव एकाउंट की समीक्षा करने के लिए पीडब्ल्यूसी को नियुक्त किया था।अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की ऑडिट ग्रांट थॉर्नटन भारत (GTB) द्वारा की जा लरी जांच के साथ ही शुरू की जा रही है। GTB इंडसइंड बैंक द्वारा अपने फोरेक्स डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के ऑडिट में हुई अनियमितताओं की जांच कर रहा है। EY के कार्यक्षेत्र में कामकाजी चूकों की जांच करना, धोखाधड़ी के किसी भी मामले की पहचान करना तथा गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदारी तय करना शामिल होगा।अपडेट जारी…………