Infosys Q4 Results Preview: डॉलर कमाई घटने और रुपये में आय बढ़ने की उम्मीद, FY26 के लिए गाइडेंस पर होंगी बाजार की नजरें – infosys q4 results preview dollar earnings expected to fall and rupee earnings expected to rise market will be looking at guidance for fy26
Infosys Q4 Results Preview: बेंगलुरु स्थित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd.) आज यानी कि बुधवार, 16 अप्रैल को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाली है। CNBC-TV18 पोल के अनुसार विश्लेषकों को उम्मीद है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में रेवन्यू में 1.4% तिमाही-दर-तिमाही गिरावट दर्ज करेगी, जो 4,87.1 करोड़ डॉलर हो सकती है। रुपये के संदर्भ में, इंफोसिस का रेवन्यू पिछली दिसंबर तिमाही में 41,764 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही आधार पर 0.9% बढ़कर 42,133 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।आईटी कंपनी का EBIT (ब्याज और कर से पहले की कमाई) दिसंबर तिमाही में 8,912 करोड़ रुपये से कम होकर 8,742 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। मार्जिन पहले के 21.3% से घटकर 20.7% हो सकता है।मुनाफा बढ़ने की उम्मीदसंबंधित खबरेंकंपनी का कर पश्चात मुनाफा तिमाही आधार पर 6.9% बढ़कर 7,278 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। जबकि पिछली तिमाही में यह 6,806 करोड़ रुपये रहा था।इंफोसिस के लिए कॉन्स्टैंट करेंसी (Constant currency (CC) रेवन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1.1% घटने की उम्मीद है। बता दें कि टीसीएस ने तिमाही आधार पर 0.8% सीसी रेवन्यू में गिरावट दर्ज की है।Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफाइंफोसिस वित्त वर्ष 26 गाइडेंसयदि इंफोसिस अनिश्चितता का हवाला देते हुए अपने गाइडेंस को निलंबित करने का फैसला करती है, तो इसे निगेटिव कैटालिस्ट के रूप में देखा जाएगा।यदि आईटी कंपनी गाइडेंस देती है, तो यह वित्त वर्ष 26 के लिए 2-4% की रेवन्यू वृद्धि (कोटक/एंबिट: 1-4%, जेपीएम: 2-5%), 20-22% की सीमा में EBIT मार्जिन के अनुमान के मुताबिक रह सकती है।पिछले 12 से 18 महीनों में कोई बड़ी डील्स की घोषणा नहींएनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि पिछले 12 से 18 महीनों में बड़ी डील्स की घोषणा न होने का मतलब है कि वित्त वर्ष 26 में ग्रोथ के लिए डिस्क्रेशनरी डिमांड में सुधार पर अधिक निर्भरता रह सकती है।कंपनी के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि जनवरी और अप्रैल से शुरू होने वाले दो चरणों में होगी। जिसमें से अधिकांश जनवरी के साइकल में होगी और वीजा से संबंधित खर्च से चौथी तिमाही में मार्जिन पर असर पड़ने की उम्मीद है। आंशिक रूप से रुपये में गिरावट से इसकी भरपाई हो सकती है।मंगलवार को इंफोसिस लिमिटेड के शेयर 1.49% बढ़कर 1,430.40 रुपये पर बंद हुए। 2025 में अब तक शेयर में 24% की गिरावट आई है।डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)