ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

InterGlobe Aviation Stocks: गिरावट के बीच भी चढ़ता रहा Indigo का स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर? – interglobe aviation stocks have resisted fall in a falling market have you invested in indigo stocks

5

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) उन कुछ मुट्ठीभर स्टॉक्स में शामिल है, जिन पर मार्केट में गिरावट का असर नहीं पड़ा है। इसकी बड़ी वजह इंडिगो का शानदार प्रदर्शन है। यह मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी बन गई है। अब सिर्फ अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन से छोटी है। इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपये को पार कर गया है। सितंबर के अंत से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। लेकिन, इस दौरान भी इंडिगो का स्टॉक लगातार चढ़ता रहा है। बीते छह महीने में इंडिगो का स्टॉक 12 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक साल में इसने 47 फीसदी रिटर्न दिया है।Indigo की तेज ग्रोथ के लिए रनवे तैयारIndigo के लिए स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। कोविड के बाद एयरलाइंस इंडस्ट्री में जोरदार तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी इस इंडस्ट्री की ग्रोथ तेज बनी रहेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा Interglobe Aviation को मिलेगा। अगले पांच साल में देश में हवाई यात्रा (देश में और देश से बाहर) करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। सरकार देश में एयरपोर्ट का शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की कोशिश कर रही है। टियर 2 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ रही है। मिडिल क्लास की बढ़ती इनकम ने फ्लाइट के टिकट के प्राइस को उनकी पहुंच में ला दिया है।संबंधित खबरेंगिरावट के बीच भी इनवेस्टर्स नहीं बेच रहे स्टॉककॉर्पोरेट ट्रेवल में उछाल देखने को मिला है। कंपनी के कामकाज से एग्जिक्यूटिव्स एक शहर से दूसरे शहर आ-जा रहे हैं। Bernstein की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2027 तक इंडिया दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा आउटबाउंड टूरिज्म कंट्री बन जाएगा। पैसेंजर लोड फैक्टर 80 फीसदी के पार चला गया है। इससे एयरलाइंस कंपनियों पर सेवाएं बढ़ाने का दबाव है। इस वजह से निवेशकों की दिलचस्पी Interglobe Aviation के शेयरों में बनी हुई है। मार्केट्स में गिरावट के बीच भी इनवेस्टर्स इस स्टॉक को बेच नहीं रहे हैं।बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी का मिलेगा लाभइंडिगो इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है। घरेलू हवाई यात्रा में इसकी बाजार हिस्सेदारी दो-तिहाई है। पिछले कुछ तिमाहियों में एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट की कीमतें बढ़ाई है। इसस कंपनियों की प्रॉफिट कमाने की क्षमता बढ़ी है। इंडिगो इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार दिख रही है। इसकी वजह यह है कि इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस Air India की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 27 फीसदी है। दूसरी एयरलाइंस कंपनियां आकार में बहुत छोटी हैं।2030 तक कंपनी 20 करोड़ यात्रियों को देगी सेवाएंइंडिगो ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार दिख रही है। कंपनी का मैनेजमेंट भी ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है। कंपनी ने नए एयरक्राफ्ट्स के ऑर्डर दिए हैं। इनकी डिलिवरी 2030 तक हो जाएगी। इससे कंपनी के एयरक्राफ्ट्स की संख्या बढ़कर 600 तक पहुंच जाएगी। तब कंपनी सालाना 20 करोड़ पैसेंजर्स को हवाई सेवाएं ऑफर कर सकेगी, जो अभी के मुकाबले दोगुना है। कंपनी ने 2025 में 14 नए शहरों को अपने नेटवर्क में जोड़ने का प्लान बनाया है। कंपनी ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए एंप्लॉयीज की संख्या भी बढ़ा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.