31 March 2025 तक इन स्पेशल FD में करें निवेश, मिल रहा है 8.05% का इंटरेस्ट – special fixed deposit scheme till 31 march 2025 customer will get more than 8 percent interest
Special Fixed Deposit: बैंक अब सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजनाएं पेश कर रहे हैं, जिनमें ब्याज दरें 8.05% तक दी जा रही हैं। ये सीमित पीरियड की एफडी योजनाएं रेगुलर एफडी की तुलना में बेहतर रिटर्न देती हैं। इसमें निवेशकों को अपनी सेविंग बढ़ाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यदि आप अपनी बचत पर अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इन स्पेशल एफडी योजनाओं में निवेश करने का सही समय है। 31 मार्च 2025 से पहले निवेश कर इन आकर्षक ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं।31 मार्च 2025 से पहले करें निवेशज्यादा एफडी दरों का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2025 से पहले निवेश करना होगा।एसबीआई अमृत वृष्टिभारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत वृष्टि योजना 444 दिनों की पीरियड के लिए 7.25% ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए और 7.75% ब्याज दर सीनियर सिटीजन को दे रही है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।एसबीआई अमृत कलशयह एफडी योजना 400 दिनों की पीरियड के लिए 7.10% ब्याज दर (सामान्य नागरिकों के लिए) और 7.60% ब्याज दर (सीनियर सिटीजन के लिए) दे रही है। यह भी 31 मार्च 2025 तक वैलिड है।आईडीबीआई बैंक उत्सव कॉलेबल एफडीआईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलबल एफडी मैच्योरिटी पीरियड के आधार पर अलग-अलग ब्याद दर ऑफर कर रही है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी योजनाएंइंडियन बैंक की आईएनडी सुप्रीम 300 डेज और आईएनडी सुपर 400 डेज एफडी योजनाएं सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए 8.05% तक ब्याज दे रही हैं। इन योजनाओं में निवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडीपंजाब एंड सिंध बैंक आकर्षक ब्याज दर दे रहा है।333 दिनों के लिए – 7.20%444 दिनों के लिए – 7.30%555 दिनों के लिए – 7.45%777 दिनों के लिए – 7.20%999 दिनों के लिए – 6.65%सीनियर सिटीजन को इन दरों पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। यह योजना 31 मार्च 2025 तक वैलिड है।1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंकिंग नियम, ATM से पैसा निकालना, मिनिमम बैलेंस और इंटरेस्ट में होगा