ट्रेंडिंग
India-Pakistan Tension: केंद्र ने राज्यों को दिया जरूरी चीजों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश, न हो... May Long Weekend 2025: बुद्ध पूर्णिमा के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन, चेक करे... Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा - investment tips you... Bank Holiday: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट - bank holida... कल से नहीं कर पाएंगे पेट्रोल पंप पर UPI पेमेंट, यहां जानें देश के किस राज्य में होगी लोगों को परेशान... MF investment : अप्रैल में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा, SIP की बहार कायम - m... लगातार 50वें महीने बिकवाली से अधिक खरीदारी, लेकिन अप्रैल में घट गया इक्विटी फंड में निवेश - equity f... ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE - atm closed news is fake said pib what... भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच कराची बेकरी फिर फंसा! मालिक ने कहा- भारतीय है ब्रांड, दादा ने हैदराबाद म... बैंकिंग सेक्टर की भारत-पाकिस्तान पर निगाहें, बॉर्डर के राज्यों की डिपॉजिट्स में है इतनी तगड़ी हिस्से...

Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा – investment tips your investment will not go into loss if you keep three things in mind

5

गुजरात के बॉर्डर पर 1980 के दशक में कई बार ब्लैकआउट देखने को मिलता था। चार दशक बाद फिर से ब्लैकआउट की चर्चा सुनने को मिल रही है। पाकिस्तान के साथ टकराव गंभीर रूप लेता दिख रहा है। इसका इकोनॉमी पर पड़ा असर पड़ना तय है। कई कंपनियों का रेवेन्यू घट जाएगा और प्रॉफिट कम हो जाएगा। सप्लाई चेन बाधित हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय एयर स्पेस बंद होने से विदेशी व्यापार में भी कमी आ सकती है। इसका असर विदेशी निवेश पर भी पड़ेगा।मौजूदा हालत में पलड़ा इंडिया के पक्ष में झुका दिख रहा है। भारत मिलिट्री, राजनीति और आर्थिक रूप से मजबूत है। इसके बावजूद आपके निवेश और फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर रिस्क बढ़ेगा। ऐसे में सावधानी बरतना सबसे जरूरी है। इनवेस्टर्स को पहले से मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहना चाहिए। इससे वे अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना है।1. अपना निवेश नहीं रोके और पैसे भी नहीं निकालेंआपको घबराहट में अपने रेगुलर निवेश को रोकने की जरूरत नहीं है। आपको मार्केट में अपने निवेश को निकालने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ वक्त के दबाव से घबराकर अपना पैसा निकाल लेते हैं तो इसका असर लंबी अवधि में आपके वेल्थ क्रिएशन पर पड़ेगा। पैसा निकालने से आप रिकवरी आने पर उसका फायदा उठाने से चूक जाएंगे। तीन साल पहले यूक्रेन-रूस के बीच लड़ाई शुरू होने पर स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन, कुछ ही महीनों पर मार्केट्स इस लड़ाई के असर से उबर गए। आज कोई रूस-यूक्रेन की लड़ाई की बात नहीं करता है।संबंधित खबरें2. पोर्टफोलियो में रिस्क बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंअप्रैल के अपने सबसे लो लेवल से सेंसेक्स 10 फीसदी तक रिकवर कर चुका है। हालांकि, स्मॉलकैप इंडेक्स में अभी भी ज्यादा रिकवरी नहीं आई है। यह दिसंबर 2024 के अपनी पीक से अब भी करीब 18 फीसदी नीचे है। ऐसे में मिडकैप और स्मॉलकैप में नया निवेश करने से बचें। अगर निवेश करना है तो आप लार्जकैप स्टॉक्स में कर सकते हैं। लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश से लंबी अवधि में आपका एसेट एलोकेशन भी सही बना रहेगा। बड़ी गिरावट आने पर आप लंबी अवधि के लिहाज से लार्जकैप में निवेश बढ़ा सकते हैं।3. कुछ कैश अपने पास बचाकर रखेंआगे किस तरह की स्थिति होगी, अभी यह कहना मुश्किल है। ऐसे में अपने पास कुछ कैश रखना जरूरी है। आपको कम से कम तीन महीनों के जरूरी खर्च के लिए पर्याप्त कैश अपने पास रखना चाहिए। अगर आप किसी बड़ी खरीदारी के बारे में सोच रहे थे तो कुछ महीनों के लिए उसे टाल दें। हालात सामान्य होने पर आप इस पैसे का निवेश कर सकते हैं। फिलहाल आपको अपनी भावना पर नियंत्रण रखना होगा। थोड़े समय का संयम आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.