ट्रेंडिंग
23 March 2025 Panchang: आज है चैत्र कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - 2... Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका रविवार का दिन, क्या कहता हैं आपका राशिफल - aaj ka rashifal hor... IPL 2025: सरकार ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी पर कसी नकेल, 2400 बैंक अकाउंट फ्रीज, ₹126 करोड़ जब्त - ipl ... JioHotstar पर इस बार IPL होगा और भी खास, एक्सपर्ट की सबसे बड़ी पैनल और देखने को मिलेंगे ये नए फीचर्स... Netflix पर क्यों फूटा अनुराग कश्यप का गुस्सा? OTT के क्राइम बेव सीरीज की तारीफ कर कह दी बड़ी बात - f... FPI को टैक्सेशन में नहीं मिलेगी कोई रियायत, SEBI चीफ का बड़ा बयान - no tax relief for fpis says sebi... कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत? इस केस में CBI ने कोर्ट में दाखिल की अपनी रिपोर्ट - cbi submi... लार्ज-कैप में पैसे छापने का मौका, मिड-स्मॉल कैप में क्या करें निवेशक? - motilal oswal gives special ... KKR vs RCB: कोलकाता में आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, घर में घुसकर केकेआर को दी मात - kkr vs rc... दिल्ली सरकार का नया नियम, 1 अप्रैल से इन वाहनों को पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा फ्यूल, लगा बैन - del...

Investment Tips: अमीर बनेंगे या कंगाल? Robert Kiyosaki का ये फॉर्मूला बताएगा आपका फाइनेंशियल फ्यूचर – investment tips rich or broke robert kiyosaki formula for financial future

1

Investment Tips: दुनिया की सबसे चर्चित किताबों में से एक है, ‘रिच डैड, पुअर डैड’ (Rich Dad, Poor Dad)। इसने करोड़ों लोगों की निवेश के प्रति सोच बदलकर रख इसके लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) अक्सर अपनी वित्तीय भविष्यवाणियों और सलाह के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वह हमेशा सफल निवेश के लिए फाइनेंशियल एजुकेशन की अहमियत पर जोर देते हैं। अधिकतर फाइनेंशियल गुरु निवेश से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं। लेकिन, कियोसाकी ने यह भी बताया कि निवेश से पैसे कैसे गंवाते हैं। आइए जानते हैं कि निवेश के मामले पर कियोसाकी की पूरी राय।निवेश में कैसे गंवाते हैं पैसे?रॉबर्ट कियोसाकी ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी कि ऐसे निवेश से बचें, जिसे आप पूरी तरह से नहीं समझते। उन्होंने लिखा, ‘आप जल्दी पैसा गंवाना चाहते हैं? बस उस चीज में निवेश करना शुरू कर दीजिए, जिसे आप समझते ही नहीं। गरीब और मिडल क्लास हॉट टिप्स का पीछा करते हैं। वे बिना स्टडी किए बाजार में जुआ खेलते हैं और नुकसान उठाते हैं।’अमीर लोग पैसा कैसे कमाते हैं?कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में निवेश से पैसे बनाने और अमीर बनने का फलसफा भी बताया। उन्होंने लिखा, ‘जितने भी अमीर लोग हैं, वे पहले अपनी एजुकेशन में इन्वेस्ट करते हैं। इसका फायदा उन्हें निवेश के दौरान मिलता है, जो उन्हें अमीर बनाता है।’ कियोसाकी का स्पष्ट कहना है, “आप जिस चीज के बारे में नहीं जानते, उसमें निवेश कीजिए ही मत। पहले सीखिए, फिर निवेश कीजिए।”कियोसाकी को किस्मत पर भरोसा नहींकियोसाकी का मानना ​​है कि वित्तीय सफलता ज्ञान और रणनीति से आती है, न कि किस्मत से। उनकी कंपनी ‘रिच डैड’ इसी फलसफे पर काम करती है कि अलग-अलग एसेट क्लास और निवेश रणनीतियों को समझना जरूरी है। कियोसाकी का कहना है कि निवेशक को उन एसेट क्लास पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, जो उन्हें सबसे ज्यादा लुभाती हैं। मिसाल के लिए, अगर आपको शेयर बाजार में निवेश पसंद है, तो उसमें निवेश के तरीकों के बारे में जानने की अधिक से अधिक कोशिश कीजिए।कियोसाकी की बात में कितना दमकियोसाकी की चेतावनी उस हकीकत की झलक दिखाती है कि बहुत से निवेशक बिना समझे बाजार में कूद पड़ते हैं। वे अपने दोस्त, सोशल मीडिया या फिर न्यूज में किसी स्टॉक के बारे में सुनते हैं और उसमें खरीद लेते हैं। ऐसे लोग एक बार भी रिसर्च या स्टडी नहीं करने की कोशिश करते कि वे जिस स्टॉक को खरीद रहे हैं, वह उनकी इन्वेस्टमेंट स्टाइल को सूट करता है या नहीं। जैसे कि आप शॉर्ट टर्म में पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन आपने किसी से सुनकर ऐसा स्टॉक ले लिया, जो लॉन्ग टर्म में भले अच्छा मुनाफा दे, लेकिन नियर टर्म में 30-40% गिर जाता है।कियोसाकी के अनुसार, यह तरीका जुआ खेलने जैसा होता है, जिससे बड़े वित्तीय नुकसान हो सकते हैं। एक स्टडी बताती है कि 66% निवेशक भावनाओं में बहकर निवेश से जुड़े ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिनका उन्हें बाद में पछतावा होता है।क्या गलतियां करते हैं निवेशक? हॉट स्टॉक्स का पीछा करना: कंपनी की चर्चा सुनकर उसमें निवेश कर देना, उसके फंडामेंटल पर गौर किए बगैर। खराब सलाह पर अमल करना: दोस्तों या इन्फ्लुएंसर्स से मिली सलाह पर बिना रिसर्च किए निवेश करना। अत्यधिक डायवर्सिफिकेशन: बिना स्पष्ट रणनीति के निवेश को बहुत ज्यादा फैलाना। इससे मुनाफे की गुंजाइश कम हो जाती है। कियोसाकी की बातों का मतलब बेहद सीधा है। पहले जानकारी जुटाएं, फिर निवेश करें। बाजार को समझना और स्पष्ट निवेश रणनीति होनी बेहद जरूरी है। इससे आप वे गलतियां नहीं करेंगे, जो आपको महंगी पड़ सकती हैं। जैसा कि कियोसाकी कहते हैं, ‘पहले सीखिए, फिर निवेश कीजिए।’ यही तो वो तरीका है, जिससे अमीर लोग और भी ज्यादा अमीर बनते हैं।यह भी पढ़ें : IPL 2025 से सीखें निवेश के सबक: सही से किया अमल, तो हो जाएंगे मालामाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.