ट्रेंडिंग
Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा - stocks to ... Diabetes: इस विटामिन का है डायबिटीज से खास रिश्ता, कम होने पर बढ़ जाएगा ब्लड शुगर, ऐसे करें कंट्रोल ... Bank Holiday: आज 13 मार्च को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, यहां खुली रहेंगी ब्रांच, चेक करें RBI ह... Business Idea: होली पर शुरू करें रंग-पिचकारी और गुलाल का बिजनेस, त्योहार पर हो जाएंगे मालामाल - busi... Holika dahan 20225: घर में रखें होलिका की राख, बीमारियां और नकारात्मक शक्तियां रहेंगी कोसों दूर - ho... Holika Dahan 2025 Muhurat: आज है होलिका दहन, रहेगा भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूज... Holika Dahan 2025: होलिका दहन में क्या अर्पित करें और क्या नहीं, जानें पूरी डिटेल - holika dahan 202... तमिलनाडु सरकार का एक फैसला, 8% तक टूट गए Ramco Cements और Dalmia Bharat के शेयर - cement stocks why ... Raipur News: छत्तीसगढ़ में ED रेड के बाद नोटों की गड्डियां बरामद, रायपुर में इनोवा से मिले साढ़े 4 क... Pakistan Train Hijack: सरकार ने बलूचिस्तान में भेजे 200 ताबूत! यात्रियों के साथ बैठे हैं सुसाइड बॉम्...

CFO की इन बातों पर निवेशक फिदा, Tata Motors में आई 3% से अधिक तेजी – tata motors share price jumps over 3 percent after assuring remarks from cfo on jlr

3

Tata Motors Share Price: कमजोर मार्केट में भी आज टाटा मोटर्स के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को कंपनी के सीएफओ (मुख्य वित्तीय अधिकारी) की बातों से सपोर्ट मिला। उन्होंने 12 मार्च को एनालिस्ट्स को कंपनी का रोडमैप पेश किया जिसके बाद इसके शेयर रॉकेट बन गए। आज बिकवाली के माहौल में भी टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 3.18 फीसदी की बढ़त के साथ 668.45 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.70 फीसदी उछलकर 671.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 72.56 प्वाइंट्स यानी 0.10% फिसलकर 74029.76 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.12% यानी 27.40 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22470.50 पर बंद हुआ है।क्या कहा Tata Motors के सीएफओ ने?टाटा मोटर्स के सीएफओ ने एनालिस्ट्स को आश्वासन दिया है कि मार्च तिमाही में जगुआर लैंड रोवर के 10 फीसदी ईबीआईटी मार्जिन का लक्ष्य हासिल हो जाएगा और वित्त वर्ष के आखिरी तक यह नेट डेट फ्री भी हो जाएगी। सीएफओ का यह भी कहना है कि अमेरिकी मार्केट में कंपनी का अच्छा परफॉरमेंस बना हुआ है जबकि जगुआर लैंड रोवर के जरिए चीन में टाटा मोटर्स आउटपरफॉर्म कर रही है। सीएफओ ने इसके अलावा कुछ और अहम बातें भी कही। सीएफओ ने कहा कि यूरोपीय संघ में मांग से जुड़ी चुनौतियां उम्मीद से कम हैं और ब्रिटेन में भी स्थिति सुधर रही है। भारत में बात करें तो जगुआर लैंडर रोवर के प्रीमियमाइजेशन और कॉर्शियल वेईकल्स का बिजनेस जोर पकड़ रहा है लेकिन पैसेंजर वेईकल्स में सुधार की जरूरत है। कंपनी के सीएफओ ने कहा कि फिलहाल फोकस छोटे कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने पर होगा।संबंधित खबरेंनिवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?नोमुरा ने टाटा मोटर्स को 861 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। मैक्वेरी ने इसे 826 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। सीएलएसए ने हाल ही में इसे हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म लिस्ट में शामिल किया था और टारगेट प्राइस 930 रुपये पर फिक्स किया। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 जुलाई 2024 को यह 1,179.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई लेवल से 7 महीने में यह करीब 49 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर 3 मार्च 2025 को 606.20 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से अब तक यह 10 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 43 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।Gensol Engineering के शेयरों ने क्यों डुबोई 80% पूंजी? निवेशकों को बार-बार मिले संकेत, ऑल इज नॉट वेलतमिलनाडु सरकार का एक फैसला, 8% तक टूट गए Ramco Cements और Dalmia Bharat के शेयरडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.