लगातार 6 दिनों से जारी तेजी में 5.6% चढ़ा सेंसेक्स, SIP बंद करने वाले निवेशकों को नहीं मिलेगा इस तेजी का फायदा – sip investors investors who had stopped their sip may lose benefit of this market recovery
बीते छह महीनों से जारी गिरावट के बाद अब निवेशक राहत की सांस ले रहे हैं। 24 मार्च को लगातार छठे दिन मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। लेकिन, सितंबर 2024 के आखिर से जारी गिरावट का बड़ा असर म्यूचुअल फंडों में निवेश पर पड़ा है। सितंबर 2024 से मार्च क मध्य तक निफ्टी 50 करीब 15 फीसदी गिरा था। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 तो 21 फीसदी तक क्रैश कर गया था, जबकि निफ्टी स्मॉलैप 100 में 23 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी। इससे फरवरी में म्यूचुअल फंड में निवेश गरकर 10 महीने के निचले स्तर पर आ गया था।लंबी अवधि के निवेशकों को उतारचढ़ाव पर नहीं देना चाहिए ध्यानएक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में उतारचढ़ाव पर ध्यान दिए बगैर निवेशकों को निवेश में अनुशासन बरतना चाहिए। इक्रा एनालिटिक्स के मुताबिक, फरवरी में ओपन एंडेड इक्विटी फंडों में निवेश महीना दर महीना आधार पर 26.17 फीसदी गिरा। म्यूचुअल फंडों में कुल निवेश जनवरी के 1.87 लाख करोड़ रुपये से 78.64 फीसदी गिरकर फरवरी 40,063 करोड़ रुपये रह गया। इससे पता चलता है कि मार्केट में आई गिरावट ने निवेशकों पर कितना असर डाला है।स्मॉलकैप और मिडकैप फंडों में निवेश में ज्यादा गिरावटमासिक आधार पर निवेश में सबसे ज्यादा गिरावट स्मॉलकैप और मिडकैप फंडों में देखने को मिली। दोनों में निवेश क्रमश: 34.93 फीसदी और 33.82 फीसदी घट गया। हालांकि, सालाना आधार पर स्मॉलकैप फंडों में निवेश 27.37 फीसदी बढ़ा, जबकि मिडकैप फंडों में निवेश 88.42 फीसदी बढ़ा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में भले ही सितंबर से लेकर फरवरी के मध्य तक गिरावट आई है, लेकिन इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है।SIP से निवेश में अपेक्षाकृत कम आई गिरावटमार्केट में गिरावट के बीच म्यूचुअल फंडों में भले ही निवेश घटा है, लेकिन SIP से होने वाले निवेश पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। फरवरी में SIP के जरिए म्यूचुअल फंडों की स्कीम में 25,999 करोड़ रुपये का निवेश आया। यह जनवरी में सिप से 26,400 करोड़ रुपये के निवेश से थोड़ा ही कम है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिप से निवेश का नहीं घटना, यह बताता है कि इनवेस्टर्स अब सिप के महत्व को समझने लगे हैं। मार्केट में गिरावट के दौरान सिप से होने वाले निवेश पर निवेशक को ज्यादा यूनिट्स एलॉट होते हैं। इससे लंबी अवधि में उनका रिटर्न काफी बढ़ जाता है।13 मार्च के बाद से लगातार चढ़ रहा है मार्केट13 मार्च को 73,828 रुपये पर सेंसेक्स बंद हुआ था। 14 मार्च को होली के मौके पर मार्केट में छुट्टी थी। 17 मार्च से मार्केट लगातार चढ़ रहा है। 24 मार्च को सेंसेक्स 77,984 पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि 13 मार्च के बाद से सेंसेक्स 4,156 अंक चढ़ा है। इसका मतलब है कि सेंसेक्स इस दौरान 5.6 फीसदी चढ़ा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में गिरावट से डर कर सिप बंद करने वाले निवेशक मार्केट में इस रिकवरी का फायदा उठाने से चूक जाएंगे। अगर मार्केट में यह तेजी जारी रहती है तो उन्हें काफी अफसोस होगा।