ट्रेंडिंग
MI vs CSK: चेन्नई और मुंबई के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें प्लेइंग XI और पिच रिपोर... UPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी 50% गारंटी पेंशन, 1 अप्रैल से लागू हो रही नई पेंश... IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 का आगाज आज, जानें फ्री में कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी ... Investment Tips: अमीर बनेंगे या कंगाल? Robert Kiyosaki का ये फॉर्मूला बताएगा आपका फाइनेंशियल फ्यूचर ... यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने शिपवे का करेगा अधिग्रहण, अगले हफ्ते स्टॉक में दिख सकता है ऐक्शन - unicomme... मक्खियों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, असर मिनटों में दिखेगा - natural ways to repel mosq... NBFC Share: बाजार में करेक्शन की तगड़ी मार झेल चुके NBFC में फिर लौटी रंगत, जानें आखिर तेजी की क्या ... असम में मिला कुत्ते जैसी शक्ल वाला दुर्लभ सांप, देखते ही लोग हैरान, जानें किस देश से है कनेक्शन - ra... इक्विटी डिलीवरी पर जीरो ब्रोकरेज से निवेशकों की कितनी बचत, Zerodha का ये है कैलकुलेशन - zerodha ceo ... Market next Week: 23550 के स्तर पर निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग संभव, अगले हफ्ते इस स्टॉक में बनेगी तेज...

IPL 2025: KKR vs RCB के ओपनिंग मैच पर बारिश का साया, मैदान पर नहीं उतरी टीमें तो क्या होगा? – ipl 2025 know what happens opening match kkr vs rcb affected by rain

1

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के इस सेशन का पहला मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाला है। इसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। हालांकि उनकी खुशी के रंग में बारिश भंग घोल सकती है। इसी वजह ये है कि दोनों टीम के बीच इस साल के आईपीएल का ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होना है और यहां पर बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज कोलकाता में बारिश होने की 90 फीसदी संभावनाएं हैं। ऐसे में मैच होगा या नहीं, इसे लेकर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं। जानिए कि अगर बारिश होती है तो क्या-क्या विकल्प हैं?IPL 2025: KKR vs RCB बारिश में धुला तो क्या होगा?चूंकि कोलकाता में बारिश होने की संभावना काफी अधिक है तो प्रसंशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि ओपनिंग मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे भी है यानी कि अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो यह किसी और दिन होगा या नहीं? अब नियम की बात करें तो ओपनिंग मुकाबले समेत ग्रुप स्टेज मैचों के लिए रिजर्व डे का कोई नियम नहीं है यानी कि अगर केकेआर बनाम आरसीबी मैच बारिश के चलते धुलता है तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे। हालांकि मैच को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट आगे तक खिसकाया जा सकता है। मैच के नतीजे के लिए अधिकारी कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। भारतीय टाइमिंग के हिसाब से 5-5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM है जबकि मैच को आधी रात 12:06 AM तक समाप्त होना होगा।संबंधित खबरेंदोनों टीमें उतरेंगी नए कप्तानों की अगुवाई मेंकेकेआर और आरसीबी इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। कोलकाता नाइटराइडर्स को इस सीजन में अजिंक्य रहाणे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रजत पाटीदार लीड कर रहे हैं। यहां दोनों टीम की डिटेल्स दी जा रही है।केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल,वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह,क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती।आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, कुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह,टिम डेविड, जोश हेजलवुड,, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, नुवान तुषारा, यश दयाल।IPL 2025 के पहले मुकाबले में भिड़ेंगे KKR और RCB, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे मुकाबला

Leave A Reply

Your email address will not be published.