IPL 2025: जिस कांड ने आईपीएल में ला दिया था भूचाल एक बार फिर उसकी चर्चा, भज्जी ने 17 साल बाद माफी मांगी – harbhajan singh remembered slapping incident apologizes for thappad kand sreesanth ipl 2025
Harbhajan Singh vs Sreesanth: आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है और फैंस रोमांचक मैचों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल का कारवां अब 2025 में आ गया है। वहीं आईपीएल के शुरूआत में ही एक ऐसी घटना घटी थी, जिसकी चर्चा आज तक होती है। आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित विवादों की जब भी बात होती है तो थप्पड़ कांड सबसे पहले याद आता है। हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच मशहूर ‘थप्पड़ कांड’ की घटना के 17 साल हो गए हैं। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने उस दिन के अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है।हरभजन सिंह ने मांगी माफीबता दें कि हरभजन आईपीएल 2025 के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। वहीं रविवार को हरभजन ने थप्पड़ कांड के लिए एक बार फिर माफी मांगी। बता दें कि रविवार को एक यूजर ने इससे जुड़ा वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर कर पूछ लिया कि भज्जी सर इसके बारे में क्या कहेंगे। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इसका जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, ‘ भाई, यह सही नहीं था. यह मेरी गलती थी। लेकिन गलती हुई. इंसान हूं, भगवान नहीं।’ भज्जी ने अपने जवाब के साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया है।संबंधित खबरें17 साल पुराना है किस्साबता दें कि 25 अप्रैल 2008, मोहाली के पीसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला हुआ। मुंबई के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जबकि पंजाब की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 182 रन बनाए, जिसमें कुमार संगकारा ने 94 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस 66 रन से हार गई, जो उनके लिए एक बड़ी हार थी।मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी टीवी स्क्रीन पर श्रीसंत को फूट-फूटकर रोते हुए दिखाया गया। पहले लोगों को लगा कि वो भावुक हो गए हैं या कोई और वजह होगी। लेकिन आधे घंटे बाद सच्चाई सामने आई, जिससे हर कोई हैरान रह गया—मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था।