IPL 2025 : तीन मैच में मिली दो हार…अब बीच सीजन में बदलेगा इस टीम का कप्तान! आई बड़ी जानकारी – ipl 2025 rajasthan royals sanju samson seeks clearance to keep wickets to centre of excellence in bengaluru
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। अब तक आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। आईपीएल 2025 में पहले तीन मैचों के लिए विकेटकीपिंग और कप्तानी से दूर रहने राजस्थान के संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग की मंजूरी लेने के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू 31 मार्च को गुवाहाटी से बेंगलुरु गए जहां वे अपनी फिटनेस जांच के लिए टेस्ट देंगे। बता दें संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में राजस्थान की कमान रियान पराग को दी गई है।बेंगलुरु पहुंचे संजू सैमसनक्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन सोमवार को गुवाहाटी से बेंगलुरु पहुंचे ताकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग की पूरी मंजूरी ले सकें। उनकी दाहिनी छोटी उंगली की सर्जरी के बाद आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें अस्थायी मंजूरी दी गई थी। अब संजू सैमसन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पोर्ट साइंस विंग के टेस्ट से गुजरेंगे, जिसके बाद उनको विकेटकीपिंग की मंजूरी मिलेगी।संबंधित खबरेंआंशिक मंजूरी की वजह से उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग को सौंप दी थी। अब तक आईपीएल 2025 में राजस्थान के तीन मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले है। अब तक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए संजू सैमसन ने तीन मैचों में 66, 13 और 20 रन बनाए हैं।कब होगा राजस्थान का अगला मैचराजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 5 अप्रैल को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स से होगा। एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, “संजू सैमसन बाकी मैचों के लिए विकेटकीपिंग की मंजूरी लेंगे और उम्मीद है कि वह एक हफ्ते बाद होने वाले आरआर के अगले मैच में फिर से कप्तानी संभाल लेंगे।”राजस्थान को मिली पहली जीतअगर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से संजू सैमसन को मंजूरी मिल जाती है, तो वह फिर से विकेटकीपिंग करेंगे और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी संभाल लेंगे। राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 की शुरुआत मिली-जुली रही। पहले दो मैच हारने के बाद, टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।CSK vs RR Highlights Score IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मारी बाजी, नहीं चला धोनी-जडेजा का जादू